विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

Kota Tourist Spot: 'चम्बल रिवर फ्रंट' पर हजारों की तादाद में उमड़ रहे सैलानी, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारी

चंबल रिवर फ्रंट कोटा का ही नहीं राजस्थान का एक बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन कर उभरा है. यहां देश-विदेश से सैलानी फ्रंट को निहारने पहुंच रहे हैं.

Kota Tourist Spot: 'चम्बल रिवर फ्रंट' पर हजारों की तादाद में उमड़ रहे सैलानी, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारी
कोटा चम्बल रिवर फ्रंट पर उमड़ी लोगों की भीड़

Chambal River front Kota: राजस्थान में इन दिनों पर्यटकों का जमावड़ा है. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, रणथंबोर, सहित प्रदेश के कई टूरिस्ट पैलेस इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. राजस्थान के पर्यटन को नई दिशा देने वाली  राज्य की 'नई पर्यटन नीति' से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को भरपूर फायदा मिल रहा है.

Chambal Riverfront Kota

सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है रिवर फ्रंट

इन दिनों कोटा शहर का चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River front) सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है. रिवर फ्रंट पर इन दोनों हजारों लोग हर रोज जुट रहे हैं. चंबल रिवर फ्रंट' चम्बल नदी के दोनों ओर विकसित किया गया है. यहां देश और दुनिया की खूबसूरत संस्कृति और आधुनिकता से साथ हेरिटेज का संगम बखूबी देखा जा सकता हैं.

Kota Tourist Spot: चम्बल रिवर फ्रंट पर हजारों की तादाद में उमड़ रहे सैलानी, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारी

'चम्बल रिवर फ्रंट' पर हजारों की तादाद में सैलानी उमड़ रहे हैं.

रिवर फ्रंट पर राजस्थानी संस्कृति लोक कलाओं को भी बखूबी प्रदर्शित किया जाता है. जिसको देखकर सैलानी रोमांचित हो जाते हैं. 

राजस्थान में साल 2023 के सितंबर माह में चंबल रिवर फ्रंट बनकर तैयार हुआ था. चंबल रिवर फ्रंट प्रदेश का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यह लगभग 1,445 करोड़ रुपए की लागत से बना है. कोटा में चंबल नदी के दोनों किनारों पर मौजूद है. सितंबर माह से अब तक चार लाख लोग चंबल रिवर फ्रंट की खूबसूरत यादें समेट कर ले गए हैं. और लगातार सैलानियों के आने का सिलसिला जारी है. 

Chambal Riverfront Kota

ररत में रिवर फ्रंट किसी विदेशी शहर की तरह सुन्दर नजर आता है.

चंबल रिवर फ्रंट रात के वक्त शानदार रोशनी में किसी वर्ल्ड वंडर की तरह नजर आता है. यह फ़्रट बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है. पहले राजस्थान को झीलों, रेगिस्तान, किले, हवेलियों के रूप से जाना जाता था. लेकिन अब चंबल रिवर फ्रंट राजस्थान भी राजस्थान के पर्यटन में नई दिशा दे रहा हैं.

 सैलानी

कोटा चम्बल रिवर फ़्रंट पर बनी आकर्षक मूर्ति के सामने फोटो खिंचवाता युवक.

दुनियाभर के पर्यटन यहा पंहुचकर खासे उत्साहित हो जाते है. चम्बल रिवर फ़्रंट पर सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र फाउंटेन शो और लेजर शो हैं. जो टूरिस्ट को खासा पसंद आता है. यहां की आकर्षक मूर्तियों के सामने खड़े होकर लोग फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं. 

इसे भी पढ़े: कोटाः चंबल रिवर फ्रंट की विजिट पूरी, NGT को 6 सप्ताह में देगी 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close