Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) कुछ ही देर में जोधपुर पहुंचकर लोकसभा क्लस्टर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने वाले हैं. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) भी मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश की सियासत में उठ रहे कई सवालों के जवाब देते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
'हमारी योजना चिरंजीवी से बेहतर होगी'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस सरकार में शुरू की गई चिरंजीवी योजना (Chief Minister Chiranjeevi Scheme) को बंद करने के आरोप बीजेपी पर लगाया था. जब खींवसर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'चिरंजीवी योजना के तहत आज तक कितने लोगों को 25 लाख रुपये का लाभ मिला? यह सफेद झूठ था. कुछ लोगों का 8 लाख तक का लाभ मिला था. लेकिन 25 लाख का दावा पूरी तरह से गलत था. हम जो स्कीम बना रहे हैं, वह चिरंजीवी से बेहतर होगी. मिडिल क्लास व गरीबों के लिए ला रहे हैं.'
'दरवाजे तोड़कर बीजेपी में आ रहे लोग'
खींवसर ने इस दौरान बीजेपी के मिशन-25 को लेकर भी जवाब दिया. मंत्री ने कहा, 'भाजपा के पक्ष में माहौल है. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें तीसरी बार जीतेंगे, इसमें कोई शक नहीं है. भाजपा में लोग दरवाजे तोड़कर घुस रहे हैं. यह अच्छा है. इससे हमारी ताकत बढ़ रही हैं. हमारे यहां सबका वेलकम है. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी वापस भाजपा में आ गए हैं. वे हमारे परिवार के लोग हैं. टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय लड़ लिए. लेकिन वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं, वे कोई बागी नहीं है. भारी रुख जनता का बीजेपी की तरफ है. 25 सीटें जीतेंगे. प्रदेश पूरी तरह से चुनावी मूड में है. जल्द ही बाकी सीटों पर उम्मीदवार के नाम घोषित किए जाएंगे.'
'बाहरी नहीं राजस्थान के रहने वाले हैं'
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा द्वारा गजेंद्र सिंह शेखावत को बाहरी उम्मीदवार बताए जाने और काम नहीं करवाने के आरोप लगाने पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि, 'बाहरी क्या होता है? मैं लोहावट से चुनाव लड़ता हूं. मुझे भी बाहरी बताते रहे हैं. रहने वाले तो राजस्थान के ही हैं. शेखावत ने जो काम किया है वो लिखा हुआ है, वो सब बताएंगे. करण सिंह उचियारड़ा सिर्फ चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इससे हाथ कुछ नहीं आएगा.'
ये भी पढ़ें:- BJP उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट तैयार! राजस्थान के इन सांसदों का कट सकता है टिकट?