
कोटा में डेंगू तेजी से पैर पसारने लगा है. रोगियों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है. डेंगू के 16 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि स्क्रबटायफस के 3 नए मरीज मिले. जिले में इस साल डेंगू के 308 मामले सामने आ चुके है. जबकि स्क्रब टायफस के 71 केस रिपोर्ट हुए है. अभी तक स्क्रब टायफस से एक महिला की मौत हो चुकी है. डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए लोकसभा स्पीकर (कोटा सासंद) ओम बिरला ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
बैठक में डेंगू के बढ़ते मामलों पर उन्होंने चिंता जताई. साथ ही अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. बिरला ने डेंगू की रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई. लोगो को जागरूक रहने और वक़्त पर सफाई करते रहने की भी सलाह दी.
कलेक्टर बोले- घरों व हॉस्टल में पनप रहा डेंगू
कलेक्टर ओपी बुनकर ने बैठक में डेंगू की रोकथाम के प्रयासों की जानकारी लोकसभा स्पीकर को दी. साथ ही विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. विभाग की कोशिशों से पिछले एक हफ्ते में डेंगू के मामले में कमी आई है. प्रशासन के प्रयासों से लोगों में जागरूकता भी बड़ी है.
ओपी बुनकर ने कहा कि डेंगू का मच्छर बाहर कम; हमारे घरों व हॉस्टलों के अंदर ज्यादा पनपते है. इसलिए फॉगिंग के बजाय टेमीफास व पायरेथम के प्रयोग के निर्देश दिए. कलेक्टर ने हॉस्टल संचालकों को भी डेंगू से बचाव के लिए निर्देश जारी किये और लगातार मॉनिटरिंग की बात कही.
इस बैठक को सासंद ओम बिरला ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में सम्बोधित किया. साथ में कलेक्टर ओपी बुनकर, सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी, प्राचार्य डॉ संगीता सक्सेना सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.