Valentine Day Horror: पूरे देश में वेलेंटाइन को लेकर धूम हैं. आज परपोज डे है, इसदिन प्रेमी-प्रेमिकाएं एकदूसरे के साथ प्रेम का इजहार करते हैं, लेकिन जैसलमेर जिले के रामदेवरा क्षेत्र में बुधवार रात एक युवक -युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. प्रथम दृष्टया आत्महत्या करने वाले दोनों युवक-युवती के प्रेमी-प्रेमिका होने की आंशका है.
हादसा बुधवार रात गोमट स्टेशन व रामदेवरा स्टेशन ट्रैक पर हुई. रामदेवरा थानाधिकारी प्रमित चौहान ने बताया कि युवक- युवती के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की सूचना करीब 9:20 पर रामदेवरा पुलिस व रेलवे पुलिस को मिली जिसके बाद रामदेवरा पुलिस व आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को युवक के पास कुछ दस्तावेज भी मिले है.
मृत युवक धनराज पुत्र परसराम नागौर जिले के रूपासर-ताउसर गांव का रहने वाला है, जबकि मृच युवती प्रियंका पुत्री रूपचंद भी नागौर की बताई जा रही है. युवक-युवती के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहना है कि दोनों के ही परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
नही मिला कोई सुसाइड नोट
घूमर रामदेवरा रेलवे स्टेशन के रास्ते पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाले युवक-युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना स्थल पर ही दोनों मृतकों की तलाशी ली थी, लेकिन कोई सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें-शादी की सालगिरह पर पति-पत्नी ने बनाया सुसाइड का प्लान, पहले पत्नी को मार डाला खुद पहुंचा पुलिस थाने