
Rajasthan News: जैसलमेर बस अग्निकांड के घायलों से मिलने के बाद जोधपुर के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक को घायलों को पुख्ता इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. मदन दिलावर ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भावना का ध्यान रखा जाना चाहिए. डीएनए जांच की रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मंगवाने की कोशिश की जा रही है.
अशोक गहलोत पर बोले मदन दिलावर
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घायलों से मिलने आने की सूचना पर मदन दिलावर ने कहा कि जोधपुर अशोक गहलोत का शहर है, वह पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें तो बल्कि यहां पहले आना चाहिए था. गहलोत को तो सिर्फ अंता की चुनावी सभा में अपनी जय जयकार सुननी थी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को संवेदन शून्य करार दिया.
साथ ही बस के ड्राइवर और खलासी को लेकर उठ रही आशंकाओं पर मंत्री दिलावर ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक जैसलमेर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले रखा है और पूछताछ जारी है. मदन दिलावर ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा प्रत्येक पर कार्रवाई की जाएगी.
अशोक गहलोत ने जैसलमेर हादसे पर क्या कहा?
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर बस हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है. 20 लोगों की मौत हो चुकी है, कई गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं और कुछ यात्रियों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें और परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें. गहलोत ने कहा कि यह जांच का विषय है कि आखिर नई बस में आग कैसे लगी और इतने कम समय में लपटें पूरी बस में कैसे फैल गईं.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान में एक और बस में लगी आग, सवारियों में मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल टीम