Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस-12534 (Pushpak Express Accident) में आग की अफवाह के बाद अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए. इसी दौरान दूसरे ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने पैसेंजर्स को रौंद दिया. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जलगांव के पचोरा के पास परांदा रेलवे स्टेशन पर हुआ है. पचोरा मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है.
यूपी के CM योगी ने जताया दुख
जलगांव में हुए इस ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. साथ ही सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना की व्यक्त और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
11 लोगों की मौत की पुष्टि
जलगांव के पुलिस अधीक्षक ने NDTV से 11 लोगों के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव से गुजर रही एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद 11 लोगों की मौत हो गई. इस अफवाह के कारण अफरा-तफरी मच गई. यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी दिशा से आ रही एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गए.
ट्रेन में आग की फैली थी अफवाह..
— NDTV India (@ndtvindia) January 22, 2025
जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैली. डरे हुए पैसेंजर्स ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगाई. दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने पैसेंजर्स को रौंदा.#BREAKING pic.twitter.com/vQVwh0LigB
मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना पचोरा के पास माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई. जहां लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस शाम 5 बजे के आसपास आग लगने की अफवाह के कारण चेन खींचकर रुकी थी. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. यह आग थी या कोई अन्य अफवाह, हम जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलता है कि ट्रेन में कोई आग नहीं थी.
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. हम डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. अंतिम उपलब्ध जानकारी के अनुसार 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं, रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है.
पीटीआई के अनुसार, मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. कुछ लोगों का कहना है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में 'हॉट एक्सल' या 'ब्रेक-बाइंडिंग' (जाम) के कारण चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए. उन्होंने चेन खींची और उनमें से कुछ लोग पटरियों पर कूद गए. उसी समय बगल की पटरी से गुजर कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया.
यह भी पढे़ं- श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, पटरी पार कर रहा था चालक, अचनाक आ गई ट्रेन