Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए मतदान आगामी 20 नवंबर को होंगे. वहीं, बीजेपी ने प्रवासी राजस्थानी को साधने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी है. सीएम महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं. शुक्रवार, 15 नवंबर को सीएम पुणे के भोसरी में आयोजित राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महायुति के लिए वोट की अपील के साथ ही महाअघाड़ी गठबंधन को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है, जिसने जनता को ठगा. हर राजस्थानी के लिए राष्ट्रवादी विचार ही सर्वोपरि है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को राजस्थानी समाज जिताएगा.
राजस्थानी समाज के प्रतिनिधियों से आज मुंबई में होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री आज 16 नवंबर को मुंबई में कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सुबह 9:30 बजे राजस्थानी प्रतिनिधियों के साथ उनकी मुलाकात मुंबई स्थित सोफिटेल होटल में होगी. सुबह 11 बजे गोरेगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मलाड (पश्चिम) में राजस्थानी समाज सम्मेलन और दोपहर 12.15 बजे विभिन्न राजस्थानी समाज संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ उनका लंच ओबेरॉय परव्यू बैंक्वेट, कांदिवली (पूर्व) में होगा.
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 2:45 बजे भिवंडी में राजस्थानी समाज सम्मेलन, शाम 4:45 बजे राजस्थानी प्रतिनिधि मण्डल के साथ चाय पर चर्चा कैलाश मानसरोवर, अमृतवाणी रोड़, नारायणा स्कूल के सामने, भयंदर (पश्चिम) और शाम 5:45 बजे राजस्थानी समाज सम्मेलन पपैया ग्राउण्ड, आकाशवाणी रोड़, भयंदर (पश्चिम) में होगा. उनका आखिरा कार्यक्रम शाम 7 बजे सेवन इलेवन क्लब, मीरा रोड़ (पूर्व) में होगा, जहां वह रात्रि भोज करेंगे.
भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट से सिखाए सबक- सीएम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी सिर्फ झूठ व लूट की बात करते हैं. महाराष्ट्र को ऐसे ठगबंधन की जरूरत नहीं है, जो जनता को धोखे के सिवाय कुछ न दे सके. चुनाव के समय अफवाहों को सहारा लेने वाली कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, लेकिन महाराष्ट्र की जनता इन भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट से सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के सबसे मजबूत लीडर हैं, जिनके नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है. वर्ष 2014 के बाद आए परिवर्तन को सभी ने देखा है. गरीब कल्याण की योजनाएं, सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद का खात्मा और दुनिया में बढ़ता हुआ गौरव इसका प्रमाण है.