विज्ञापन

राजस्थान में 2000 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी में कन्वर्ट करने की तैयारी, भजनलाल सरकार जल्द लेगी फैसला

Mahatma Gandhi English medium Govt schools: राजस्थान में 2000 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट किए जाने की तैयारी चल रही है. पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की इस अहम योजना में बदलाव का फैसला भजनलाल सरकार जल्द ले सकती है.

राजस्थान में 2000 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी में कन्वर्ट करने की तैयारी, भजनलाल सरकार जल्द लेगी फैसला
महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को हिंदी में कन्वर्ट करने की तैयारी.

Mahatma Gandhi English Medium Govt schools: गरीब परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल जैसी अंग्रेजी मीडियम वाली शिक्षा मिल सके, इसके लिए राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने प्रदेश में कई सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम में कन्वर्ट कर उन्हें डेवलप किया था. इन स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) का नाम दिया गया था. इस स्कूलों में दाखिले की निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर गरीब परिवार के छात्र पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अब इस व्यवस्था में बदलाव हो सकता है. दरअसल  राजस्थान में भाजपा सरकार दो हज़ार से अधिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को हिंदी माध्यम में कन्वर्ट करने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा कि अगली केबिनेट बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया जा सकता है.

भाजपा सरकार का दावा- जरूरी मापदंड नहीं हो रहे पूरे

राजस्थान शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस संबंध में सैद्धांतिक सहमति बन गई है. शिक्षा विभाग की ओर से सभी संभाग और उपखण्ड स्तर से महात्मा गांधी अंग्रेज़ी मीडियम स्कूलों के संचालन को लेकर पूरी रिपोर्ट माँगी गई है. शिक्षा विभाग के बाद वर्तमान में महात्मा गांधी अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल में मापदंड पूरे नहीं किए जा रहे हैं. जबकि इन स्कूलों के पास में दूसरी अंग्रेज़ी स्कूल संचालित हो रहे हैं. ऐसे में इन्हें हिंदी मीडियम स्कूल करने से शिक्षण व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा. 

अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदलने संबंधी सरकारी प्रपत्र.

अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदलने संबंधी सरकारी प्रपत्र.

डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते शुरू की गई थी योजना

दरअसल, पिछली गहलोत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या वर्तमान में 2070 के क़रीब है.  वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा के समय इस योजना को मूर्त रूप दिया गया था. विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार ने इसे भुनाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन अब राजस्थान में भाजपा सरकार ने इन स्कूलों को हिंदी मीडिया में कन्वर्ट करने का मन बना लिया है. 

अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदलने संबंधी सरकारी प्रपत्र.

अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी मीडियम में बदलने संबंधी सरकारी प्रपत्र.

शिक्षा मंत्री दिलावर कई बार दे चुके संकेत, एनडीटीवी के पास दस्तावेज

हालाँकि इस संबंध में अभी तक शिक्षा विभाग या फिर सरकार के स्तर पर किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं हुआ है. लेकिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कई दफ़ा पत्रकारों से बातचीत में इसका उल्लेख कर चुके हैं.  NDTV के पास विभागीय परफॉर्मे में भी इस संबंध में डिटेल माँगे जाने और अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल को हिंदी में कन्वर्ट करने की दलीलों के बारे में भी जानकारी है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, ERCP योजना में जमीनों की नीलामी निरस्त

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
राजस्थान में 2000 से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूलों को हिंदी में कन्वर्ट करने की तैयारी, भजनलाल सरकार जल्द लेगी फैसला
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close