विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

जोधपुर में बड़ा हादसाः सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से दूसरी ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. माउंट आबू में लगातार तापमान शून्य के नीचे जा रहा है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है. इससे हादसे भी बढ़ गए हैं.

जोधपुर में बड़ा हादसाः सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से दूसरी ट्रक ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 2 घायल
जोधपुर में हादसे के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ट्रक.

Jodhpur News: जोधपुर के बिलाड़ा में भावी के समीप मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को दूसरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मिनी  ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. और दूसरा ट्रक सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गया. दोनों ट्रक के केबिन में बैठे दो लोगों में से एक-एक की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत और थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया.

बताया गया कि यह हादसा जोधपुर के बिलाड़ा में भावी और कापरड़ा के बीच सुबह के वक्त हुआ. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया जिसके चलते यह हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 25 पर भावी के पास मार्बल से भरे ट्रक का टायर फट गया था. जिसके बाद चालक ने टायर बदलने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर रखा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मार्बल से भरे ट्रक को टक्कर मार दी.

टक्कर मारने के बाद मिनी ट्रक पलट कर खाई में जा गिरा. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद टक्कर के बाद ट्रक के ऊपर बैठे लोग नीचे आ गिरे. वहीं मिनी ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चिपक गया. दोनों ट्रक में से एक-एक जने की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को जानकारी दी. हादसे की सूचना मिलने के बाद बिलाड़ा थाना टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बिलाड़ा जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों घायलों को जोधपुर MDM में रेफर कर दिया.

एक मृतक राजसमंद का निवासी, दूसरी की नहीं हुई पहचान

वहीं दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलाड़ा मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों में से एक नारायनसिंह पुत्र गणपत सिंह निवासी गटाडा पुलिस थाना चार भुजा राजसमंद है। वहीं दूसरे की शिनाख्त के प्रयास किए जा
रहे हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बेखौफ हैं बजरी माफिया, पुलिस वैन पर चढ़ा दिया डंपर, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close