
Jaipur to Delhi Bus Fire: हरियाणा के गुरुग्राम से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर एक स्लीपर बस में भीषण आग लग गई है. आग लगने से दो यात्री जिंदा जल गए. बताया जाता है कि बस जयपुर से दिल्ली आ रही थी. इसी दौरान गुरुग्राम में बस में भीषण आग लग गई.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बस भी जलकर खाक हो गई और आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में से पांच को मेदांता अस्पताल में और सात को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा ने बताया कि घटना दिल्ली से जयपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास रात करीब साढ़े आठ बजे घटी. सूचना मिली कि एक स्लीपर बस में आग लग गई है.
जयपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में भीषण आग। 2 लोगों की जलकर मौत।
— Arvind Chotia (@arvindchotia) November 8, 2023
घटना गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुई। 10-12 लोग झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/wHEEMT8Dza
कालरा ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दो यात्रियों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य यात्री झुलस गए. सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ मानव ने पुष्टि की कि अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है.