विज्ञापन

Rajasthan: ऑनलाइन पढ़ाई से मेड‍िकल छात्रा की आंखों पर पड़ा असर, बेटी का एडम‍िशन रद्द कराने हाई कोर्ट पहुंचा प‍िता

Rajasthan: अलवर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही छात्रा के प‍िता ने बताया क‍ि कॉलेज में यूट्यूब और प्रोजेक्‍टर से पढ़ाई कराई जा रही है ज‍िससे बेटी की आंखों पर असर हुआ है. 

Rajasthan: ऑनलाइन पढ़ाई से मेड‍िकल छात्रा की आंखों पर पड़ा असर, बेटी का एडम‍िशन रद्द कराने हाई कोर्ट पहुंचा प‍िता
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर.

Rajasthan: सीकर की एक मेडिकल छात्रा नेहा कुमावत ने अपनी सीट छोड़ने और फीस वापसी के ल‍िए कोर्ट में याच‍िका दायर की है. नेहा अलवर के गर्वनमेंट मेड‍िकल कॉलेज (GMC) की फर्स्‍ट ईयर की स्‍टूडेंट हैं. ऑनलाइन और यूट्यूब से पढ़ाई करने की वजह से उनकी आंखों पर असर पड़ा है. नेहा ने जब कॉलेज से अपना एडम‍िशन रद्द करने के ल‍िए कहा तो कॉलेज ने साफ मना कर द‍िया. इसके बाद वह राजस्‍थान हाईकोर्ट पहुंच गई हैं. 

"ऑनलाइन पढ़ाई से बेटी के चश्‍मे का नंबर बढ़ गया"

नेहा के प‍िता प्रदीप कुमावत ने NDTV राजस्‍थान को बताया क‍ि वो अपनी बेटी को डॉक्‍टर बनाना चाहते थे. उन्होंने अपनी बेटी का एडम‍िशन जीएमसी अलवर में करा द‍िया लेकिन वहां पर फैकल्‍टी की सुव‍िधा नहीं है. उन्होंने कहा,"ऑनलाइन पढ़ाई कराते हैं. प्रोजेक्‍टर लगा देते हैं, उसमें बेटी को कुछ समझ नहीं आता है. उसकी आंख खराब होने लगी. पहले उसे 3-4 नंबर का चश्‍मा लगता था. जबसे ऑनलाइन पढ़ाई करने लगी, उसके चश्‍मे का नंबर बढ़ गया. अब हमारी बेटी को 14 नंबर का चश्‍मा लगने लगा है."

एक साल की फीस 9 लाख रुपए जमा कराए 

प्रदीप कुमावत ने बताया कि उनकी बेटी को अंत‍िम काउंसल‍िंग में अलवर मेड‍िकल कॉलेज में एडमिशन म‍िला था. यह एडमिशन मैनेजमेंट कोटे की सीट पर हुआ. इसके लिए उन्होंने एक साल की फीस करीब 9 लाख रुपए दे द‍िए. लेकिन एडम‍िशन लेने के बाद पता चला क‍ि कॉलेज में न फैकल्‍टी है और न ही स्‍टाफ है. ऑनलाइन यू-ट्यूब और प्रोजेक्‍टर से पढ़ाई कराई जा रही है. इसकी वजह से उसकी बेटी की आंखों की समस्‍या बढ़ गई.  

"बेटी की ज‍िंंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं है"

उन्होंने बताया, "जब मैंने प्रिंस‍िपल से ऑफलाइन पढ़ाई के ल‍िए कहा तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. इसके बाद बेटी का एडम‍िशन रद्द करने के ल‍िए कहा तो उन्होंने मना कर द‍िया. कहा क‍ि पूरे पचास लाख रुपए देने होंगे. अब बेटी का एडम‍िशन रद्द कराने और फीस वापसी के ल‍िए कोर्ट में याच‍िका लगाई है. जब बेटी को दिखाई ही नहीं देगा तो डॉक्‍टर बनकर क्‍या करेगी. बेटी की ज‍िंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं है." 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बजट से पहले कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, अशोक चांदना की अपील पर जुटेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता-किसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close