
MI VS LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए. जिसमें मिचेल ने 51 रन जबकि एडेन ने 54 रनों की शानदार पारियां खेलीं.
सूर्यकुमार की कोशिशें नाकाम
ईसंके जबाब में 203 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. टीम ने 17 रनों के भीतर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. नमन ने 46 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली.
आखिरी ओवर में छाया रोमांच
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई की उम्मीदें जगाईं. लेकिन आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव किया. हार्दिक 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
लखनऊ के गेंदबाजों का जलवा
लखनऊ के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाई. शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान और दिग्वेश सिंह राठी ने एक-एक विकेट लिया. उनकी सटीक गेंदबाजी ने मुंबई के बड़े बल्लेबाजों को रोकने में सफलता दिलाई.
यह रोमांचक मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया. लखनऊ सुपर जाएंट्स की यह जीत टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने में अहम साबित होगी. मुंबई को अगली बार रणनीति में बदलाव करना होगा. आईपीएल का यह मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा.
यह भी पढ़ें- संजू सैमसन के हाथ होगी अब राजस्थान की कमान, लेकिन सफलता के लिए संदीप शर्मा पर क्यों टिकी हैं निगाहें
IPL 2025: GT ने RCB को 8 विकेट से हराया, सिराज की धारदार गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स हुए कमजोर