
Gajendra Singh Khimsar News: राजस्थान के खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा का पत्र वायरल होने के बाद राजनीति में हलचल मच गई है. विधायक डांगा द्वारा सीएम भजनलाल को लिखा गया गोपनीय पत्र चर्चा का विषय बन गया है. कुछ दिन पहले इसी विषय को लेकर बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा का बड़ा बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने वायरल पत्र के लिए पार्टी के ही सदस्य को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी विधायक रेवंत राम डांगा का पत्र पार्टी के ही किसी सदस्य ने वायरल किया है, जिसकी पहचान हो गई है. जिसके बाद नामों को लेकर कई तरह के कयास लगाए गए थे.
ज्योति मिर्धा को दिया पलटकर जवाब
उनके इस बयान को स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से जोड़कर देखा जा रहा है. जैसलमेर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से जब इस मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने ज्योति मिर्धा को ही पलटकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप उनसे पूछिए, वो आपको सबूत देंगी कि यह कैसे और कहां किया गया. आरोप लगाना आसान है और बिना सबूत के आरोप लगाने वाले इसे साबित नहीं कर सकते. मुझे लगता है कि इंसान इससे ज्यादा घिनौना काम नहीं कर सकता.उन्होंने आगे कहा कि किसी पर भी आरोप लगाना आसान है लेकिन जब बात प्रमाणिकता की आती है तो पीछे हटने वालों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए.
रेवंत राम डांगा ने अफसरों की कार्यशैली को लेकर लिखा था पत्र
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर लिखा गया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.