
Rajasthan News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहली बार राजस्थान के दौरे पर हैं. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर मोहन यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरे में ERCP को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच चर्चा होगी.
'किसानों के लिए लिए जाएंगे फैसले'
इस दौरे के दौरान सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 'काली सिंध और चंबल नदियों के बंटवारे पर चर्चा होगी. यह सिर्फ दोनों राज्यों के हित के लिए नहीं, बल्कि किसानों के हित के लिए भी फैसले लिए जाएंगे, उनकी जिंदगी बदल जाएगी. विकास के लिए नए दरवाजे खोले जाएंगे. उन्होंने कहा, ERCP पर राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा और जल शक्ति मंत्री के साथ निर्णय लेंगे.'
#WATCH | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "Will have discussions on the division of Kali Sindh and Chambal rivers. Decisions will be taken not just for the benefit of the two states but also for farmers' benefit, their lives will change...new doors for development will be… pic.twitter.com/JQsjNRxTjf
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 28, 2024
भजनलाल ने किया सीएम मोहन यादव का स्वागत
मध्यप्रदेश सीएम का स्वागत करते हुए सीएम भजनलाल ने लिखा एक्स पर लिखा, 'वीरों री भूमि पर आपरो घणो घणो स्वागत सा! पतित पावनी मां नर्मदा की अविरल धारा से अभिसिंचित, बाबा महाकाल की पुण्य धरा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से जयपुर OTS निवास पर आत्मीय भेंट की. पराक्रम, शौर्य और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.'
वीरों री भूमि पर आपरो घणो घणो स्वागत सा!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 28, 2024
पतित पावनी माँ नर्मदा की अविरल धारा से अभिसिंचित, बाबा महाकाल की पुण्य धरा मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से जयपुर OTS निवास पर आत्मीय भेंट की।
पराक्रम, शौर्य और बलिदान की पावन धरा राजस्थान पधारने पर मैं उनका… pic.twitter.com/QqWxY5CnoY
मोहन यादव पहुंचे जयपुर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जयपुर पहुंचने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया. इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने मीडिया से बात की और ERCP पर चर्चा की. एमपी मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मध्यप्रदेश में उज्जैन समेत कई जिलों की जनता को पानी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट: आदिवासी बाहुल्य सीट पर कांग्रेस -भाजपा के छक्के छुड़ाएगी BAP!