विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2023

पिकअप वैन में निर्धारित छूट से अधिक राशि मिला, पुलिस ने किया जब्त

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार को नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर स्थित उधम सिंह चौक के पास नाका लगाकर प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की जांच कर रहे थे कि तभी वहां पहुंचे एक पंजाब नम्बर की सफेद पिकअप को रोकर तलाशी ली गई, तो उक्त पिकअप से 2 लाख 83 हजार पांच सौ रुपए नकदी मिले. 

पिकअप वैन में निर्धारित छूट से अधिक राशि मिला, पुलिस ने किया जब्त
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में चुनाव की तारीखों की घोषणा बाद लागू हुई आचार संहिता के बाद से ही पुलिस और प्रशासन सतर्क है. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की तरफ से लगाई गई आदर्श आचार सहिंता की पालना के लिए सजग पुलिस ने रविवार को एक पिकअप वैन से निर्धारित राशि से अधिक पाए जाने पर पिकअप वैन और बरामद राशि को जब्त कर लिया.

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार को नेशनल हाइवे नम्बर 911 पर स्थित उधम सिंह चौक के पास नाका लगाकर प्रत्येक आने जाने वाले वाहन की जांच कर रहे थे कि तभी वहां पहुंचे एक पंजाब नम्बर की सफेद पिकअप को रोकर तलाशी ली गई, तो उक्त पिकअप से 2 लाख 83 हजार पांच सौ रुपए नकदी मिले. 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक से जब उक्त राशि के बारे में पूछताछ की गई तो वह राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दे पाया. पूछताछ के मुताबिक पिकअप चालक ने अपना नाम संदीप सिह (46) पुत्र दलवीर सिह निवासी बुर्ज सिध्वां पुलिस थाना कबरवाला जिला मुक्तसर साहिब पंजाब बताया.

पुलिस ने बताया पिकअप बैन चला रहे व्यक्ति के पास गाड़ी के कागज भी नहीं मिले. फिलहाल पुलिस ने रूपयो और गाड़ी को जप्त कर लिया है. बता दें, राजस्थान में आगामी 35 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को कराए जाएंगे

ये भी पढ़ें-टिकट नहीं मिलने की आशंका पर गिरीश चौधरी ने बदला पाला, कांग्रेस छोड़ बसपा में हुए शामिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close