विज्ञापन

राजस्थान में दो बजरी माफियाओं के बीच जबरदस्त झड़प, JCB में लगाई आग... 5 लोग हुए घायल

आरोप है कि ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट अभी आई नहीं है, फिर भी अवैध बजरी खनन जारी था. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो खनन माफियाओं ने उन पर हमला बोल दिया.

राजस्थान में दो बजरी माफियाओं के बीच जबरदस्त झड़प, JCB में लगाई आग... 5 लोग हुए घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: नागौर जिले के रियाबड़ी क्षेत्र में बजरी खनन को लेकर सोमवार को बड़ा विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. एक ओर से सुगना राम पुत्र पुरखाराम माली ने रिपोर्ट दी, जबकि दूसरी ओर डंपर चालक सुनील मेघवाल ने भी पलटवार करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.

बजरी खनन पर फिलहाल रोक

मौके पर पहुंचे डेगाना डिप्टी एसपी जयप्रकाश ने बताया कि प्रशासन की ओर से खनन क्षेत्र का ड्रोन सर्वे कराया गया था. सर्वे रिपोर्ट आने तक खनन और बजरी का परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस की निगरानी में क्षेत्र में शांति बनी हुई है और अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है.

अवैध बजरी खनन से नुकसान

नगर पालिका रियाबड़ी के अध्यक्ष गिरधारी लाल माली ने बताया कि अवैध बजरी खनन को लेकर पूर्व में भी उन्होंने कई बार शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि खनन के लिए केवल 10 फीट तक खुदाई की अनुमति थी, लेकिन खनन माफिया 25 फीट से ज्यादा गहराई तक खुदाई कर रहे थे. इससे न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा था, बल्कि आस-पास के पहाड़ों और जल स्रोतों में रहने वाले जीव-जंतुओं का जीवन भी खतरे में पड़ गया.

गिरधारी लाल ने यह भी आरोप लगाया कि ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट अभी आई नहीं है, फिर भी अवैध बजरी खनन जारी था. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो खनन माफियाओं ने उन पर हमला बोल दिया.

वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

हिंसा के दौरान दो जेसीबी मशीनों को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया और तोड़फोड़ की. इसके अलावा बोलेरो कैंपर से ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास भी किया गया.

घायलों में सुनील भाटी पुत्र जगदीश भाटी, मोतीराम पुत्र देवाराम माली, रामलाल पुत्र पुखराज माली, नोरत पुत्र पुखराज और पांचाराम पुत्र मूलाराम शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: रियांबड़ी में बजरी माफिया और ग्रामीणों के बीच फिर हुआ समझौता, करणी माता मंदिर सहित इस जगह की लीज होगी बंद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close