विज्ञापन
Story ProgressBack

NEET UG Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी, 5 मई को 24 लाख छात्र देंगे परीक्षा; ड्रेस कोड, ID के साथ-साथ देखें पूरी गाइडलाइन

NEET UG Exam 2024 Admit Card: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ से डाउनलोड कर सकते हैं.

Read Time: 6 min
NEET UG Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी,  5 मई को 24 लाख छात्र देंगे परीक्षा; ड्रेस कोड, ID के साथ-साथ देखें पूरी गाइडलाइन
NEET UG Exam 2024 Admit Card: NEET UG Exam का एडमिट कार्ड जारी. देखें पूरी गाइडलाइन.

NEET UG Exam 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2024) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. NEET UG Exam 2024 5 मई रविवार को दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ऑफिसियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन क्या है, परीक्षा का ड्रेस कोड क्या है, परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लेकर जाना पड़ेगा... आइए जानते हैं पूरी जानकारी. 

रविवार 5 मई को होने वाली NEET UG Exam 2024 के लिए हमने कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने NEET UG Exam 2024 के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न कोर्सेज के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में अनुमानतः  2 लाख 10  हज़ार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे. परीक्षा के लिए अनुमानतः 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जो कि अब तक की पूर्व मे हुई परीक्षा में सर्वाधिक संख्या है. 

11 बजे से शुरू सेंटर में मिलेगा प्रवेश 

परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा. सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर अंकित कर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अतः अपने एडमिट कार्ड मे दर्शाए गए रिपोर्टिंग समय पर ही उपस्थित हो. कैंडिडेट्स, जिनका सेंटर कहीं बाहर आया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कम से कम एक दिन पहले परीक्षा स्थल का स्थान वेरीफाई कर लें ताकि परीक्षा के दिन वे निर्धारित समय से पहुंच जाएं एवं  उन्हें  वहां  किसी  भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

पेन एंड पेपर मोड में होगी NEET UG Exam 2024 की परीक्षा

पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पूर्णतया पेन एण्ड पेपर मोड पर होगी. यह परीक्षा एमबीबीएस के 706 मेडिकल कॉलेज की 109145 ,बीडीएस के 323 कॉलेज की 28088, आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस,) तथा बीवीएससी की 55851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 10 हजार सीटों के लिए होगी.

NEET UG Exam 2024 के लिए ये ID साथ लानी है 

मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमेंट के द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी  प्रूफ  पैन कार्ड / ड्राइविंग  लाइसेंस / वोटर ऑय डी / 12जी क्लास का  बोर्ड एडमिट कार्ड या  रजिस्ट्रेशन  कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजिनल  स्कूल  आइडेंटिटी  कार्ड  जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है. आधार कार्ड को एनटीए ने ओरिजिनल आई डी के रूप मे प्रमुखता दी है. इनकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा. पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल,और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे. अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , मोबाइल फ़ोन , ब्लूटूथ डिवाइस बिलकुल भी ना लायें.


NEET UG Exam 2024 परीक्षार्थी अंतिम समय में इन बातों का रखें ध्यान

मिश्रा ने बताया कि एनटीए द्वारा जारी की गई नीट यूजी-2024 एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं. इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा. परीक्षार्थी  बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा यद्यपि परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा मे उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड वाइट मे प्रिंट आउट ले सकते हैं.

NEET UG Exam 2024 के लिए ये है ड्रेस कोड

मिश्रा ने बताया कि परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है. छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं , फुल आस्तीन की शर्ट को न पहन कर जाएं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस  पहन कर जा रहा है तो उसे 11ः30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा  अपनी व्यक्तिगत  जांच करवानी होगी .

NEET UG Exam 2024 परीक्षा कक्ष के लिए ध्यान में रखें ये बातें

सर्वप्रथम क्वेश्चन पेपर का माध्यम ( इंग्लिश/हिंदी/ या क्षेत्रीय भाषा ) जो भी कैंडिडेट द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ऑप्शन मे दी थी,चेक करें. उसके बाद ही पेपर को एटेम्पट करना स्टार्ट करें. ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर तथा व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें. ओवल भरते समय पेन की इंक दूसरे ओवल को ओवरलेप नहीं करे और न ही स्याही की फैला करके ओएमआर को गंदा करे. 

ओएमआर कटिंग व ओवरराइटिंग, इरेजिंग भी नहीं करें. एनटीए द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार मेन ओएमआर शीट तथा ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजीलेटर को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी, जो मेन ओएमआर शीट के साथ एनक्लोज होती है. एग्जाम खत्म होने के बाद में एडमिट कार्ड तथा पोस्टकार्ड साइज फोटो वाला परफोर्मा भी एग्जामिनर को देना होगा. किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर एग्जामिनेशन रूम मे उपस्थित कैंडिडेट के साथ कोई वार्तालाप न करें ,वहीं पर उपस्थित एग्जामिनर/ इंविजिलेटर  को तुरंत सूचना दें.

यह भी पढ़ें - RTE Admissions Date: राजस्थान में RTE एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक भर सकते हैं फॉर्म?
JEE Main Exam 2024 Toppers: मिलिए जेईई मेन परीक्षा के टॉप-3 टॉपर्स से, जानिए कैसे की तैयारी?
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close