
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से जुड़े विभागों के अलावा उद्योग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जन संसाधन, जनजाति क्षेत्रीय, राजस्व, नगरीय विकास और ऊर्जा विभागों से संबंधित सवालों पर चर्चा होगी. आज सदन में शून्यकाल नहीं होगा और साल 2025-26 का बजट पारित किया जाएगा. इसके साथ ही, सदन में विभिन्न विधायी कार्यों पर भी चर्चा होगी.
पांच विधेयकों पर चर्चा के बाद किया जाएगा पारित
राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025, भरतपुर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025, बीकानेर विकास प्राधिकरण विधेयक 2025, राजस्थान वित्त विधेयक 2025 और राजस्थान विनियोग विधेयक 2025 को पारित किया जाएगा.
शाम 5 बजे सीएम का उद्बोधन, बड़ी घोषणाएं संभव
इसके बाद आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट पर अपना उद्बोधन देंगे. उनके उद्बोधन में महत्वपूर्ण घोषणाएं किए जाने की संभावना है. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी सदन को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे
आज सुबह 10 बजे विधानसभा की विपक्ष लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में होगी, जिसमें विधानसभा की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.
वरिष्ठ अधिकारियों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आज विधानसभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और विभागों के प्रमुख अधिकारियों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे सरकार की आगामी नीतियों और योजनाओं की झलक मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- बाबा खाटू श्याम के दर्शन पर लगा 43 घंटे का ब्रेक, होली वाले दिन भक्त नहीं कर पाएंगे दर्शन
ये VIDEO भी देखें:-