Rajasthan Cyber Fraud News: राज्य के चुरु समेत कई जिलों में पुलिस थाने में पिछले कुछ दिनों से लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग लोगों को अलग-अलग तरीके से बहला फुसला कर उनके खाते में जमा राशि को ठग लेते हैं. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले के सरदारशहर से सामने आया है.
चुरु में सूर्य मंदिर के पीछे, वार्ड 11 के निवासी मनोज कुमार मोदी पुत्र नंदकिशोर मोदी अपने साथ हुई 25 हज़ार रुपये की ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट लेकर पुलिस थाने पहुंचे. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि मैं और मेरी पत्नी लक्ष्मी मोदी भजन कीर्तन का कार्य करते हैं.
तीन दिन पहले 21 दिसंबर की रात्रि को करीब 10 बजे मेरे मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें उसने अपना नाम शिवम पांडे बताया और मुझसे कहा कि मैं भोपाल का निवासी हूं, और आप व आपकी पत्नी से एक श्याम कीर्तन के प्रोग्राम का आयोजन करवाना चाहता हूं. उसने कहा कि मैं अपना पता आपके व्हाट्सएप नंबर पर भेज रहा हूं. उसके बाद उक्त आयोजन के लिए मैंने 65 हजार रुपये की मांग की जिस पर उसने सहमति जताते हुए अगले दिन एडवांस राशि देने का कहकर बात तय कर ली गई.
शुक्रवार रात्रि को करीब 8 बजे एक अन्य व्यक्ति का फोन आया और उसने मुझे कहा कि शिवम पांडे द्वारा मुझे आपके खाते में एडवांस 25 हजार जमा करवाने के लिए बोला गया है. मुझसे अपना गूगल पे बारकोड मंगवाया, मेरे द्वारा व्हाट्सएप से उसके फोन पर बारकोड भेजा गया और उसके द्वारा मुझे एक लिंक भेज कर बोला गया कि शिवम पांडे आपके अकाउंट में सीधा भुगतान नहीं कर पाएंगे, हमारे द्वारा भुगतान करने की अलग प्रक्रिया है.
1 रुपये देकर उड़ा लिये 25 हजार
आपके गूगल पे की हिस्ट्री में देखें की 1 रुपये का भुगतान प्राप्त करने के बाबत मेरे द्वारा लिंक भेजा गया है. उसके द्वारा कहा गया कि उक्त लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं कि 1 रुपया आपके खाते में प्राप्त हुआ है या नहीं, उसके बाद उस व्यक्ति द्वारा 25 हजार का एक लिंक भेजा गया तथा मेरे द्वारा पुनः गूगल पे के यूपीआई कोड लगाने पर उक्त राशि मेरे खाते से कट गई.
मुझे तुरंत मैसेज आने पर और हिस्ट्री देखने पर पता चला कि मेरा कट गया है. रात्रि को तुरंत मैंने 1930 नंबर पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई, रिपोर्ट में बताया कि मेरे साथ एक व्यक्ति या एक से अधिक व्यक्तियों ने मिलकर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े: मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर फ्रॉड कराने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 2.11 करोड़ की ठगी आई सामने