
Gangster Rajveer Gujjar: राजस्थान की AGTF फोर्स जो गैंगस्टरों पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गई है, उसे एक बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 1 लाख रुपये का इनामी कुख्यात गैंगस्टर राजवीर गुर्जर उर्फ लारा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि राजवीर गुर्जर 6 साल पहले गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस हवालात से उसे गैंग के बदमाश छुड़ा ले गए थे. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. राजवीर गुर्जर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
हरियाणा से किया गया गिरफ्तार
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले बहरोड थाने पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर हवालात में बंद गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को भगाने के मामले में फरार राजवीर गुर्जर को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि राजवीर की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय से एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. वह हरियाणा में महेंद्रगढ़ खैरोली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
2019 में गिरफ्तारी के अगले दिन छुड़ा ले गए बदमाश
अतिरिक्त महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि पांच-छह सितंबर 2019 की दरमियानी रात हरियाणा के गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को बहरोड़ थाना पुलिस ने एक कार एवं 31.90 लाख रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि अगले दिन गैंगस्टर राजवीर गुर्जर उर्फ लारा सहित अन्य 30 से अधिक बदमाश एके-47 एवं अन्य अत्याधुनिक हथियारों के साथ बहरोड़ थाने पर हमला कर हवालात में बंद पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले गए थे.
अधिकारी ने बताया कि इस घटना के 17 महीने बाद 27-28 जनवरी 2021 को पुलिस की विशेष टीम ने विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को उसकी महिला मित्र जिया के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था. उनके मुताबिक, मामले में पुलिस अब तक 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ऑपरेशन लारा के तहत कार्रवाई
दिनेश ने बताया कि आरोपी राजवीर की तलाश एवं धरपकड़ की कार्रवाई को एजीटीएफ ने 'ऑपरेशन लारा' नाम दिया था. उनके अनुसार, इस अभियान के दौरान टीम को पता चला कि आरोपी अपने पास ना तो मोबाइल रखता है और ना ही सोशल मीडिया का उपयोग करता है. अधिकारी के मुताबिक, हालांकि एजीटीएफ टीम ने राजवीर को रेवाड़ी हरियाणा से पकड़ने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर एके 56 राइफल व दो मैगज़ीन व सात कारतूस बरामद किये गये.