विज्ञापन

संतरे के छिलकों में सेहत का खजाना, जानिए कैसे एक फेंकने वाली चीज रखेगी आपको तंदुरुस्त

संतरे का छिलका सेहत का खजाना है. इम्यूनिटी, त्वचा, दिल, डायबिटीज और पाचन के लिए फायदेमंद है. यह तनाव कम करता है और दांत चमकाता है. 

संतरे के छिलकों में सेहत का खजाना, जानिए कैसे एक फेंकने वाली चीज रखेगी आपको तंदुरुस्त

Health News: संतरे का रसीला स्वाद तो सभी को भाता है, लेकिन इसके छिलके को अक्सर कूड़े में फेंक दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलका सेहत का अनमोल खजाना है? आयुर्वेद और विज्ञान दोनों इसे गुणों की खान मानते हैं. आइए जानें कैसे ये फेंकने वाली चीज आपको तंदुरुस्त रख सकती है.

इम्यूनिटी बढ़ाए, बीमारियां भगाए

संतरे के छिलके में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, जिससे सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां दूर रहती हैं. नियमित सेवन से शरीर बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनता है.

चमकती त्वचा का राज

संतरे के छिलके त्वचा के लिए वरदान हैं. सूखे छिलकों का पाउडर बनाकर फेसपैक के रूप में इस्तेमाल करें. यह मुंहासे, दाग-धब्बे और झाइयों को कम करता है. त्वचा निखरती है और चेहरा दमकने लगता है.

दिल की सेहत का रखवाला

छिलकों में मौजूद फ्लैवोनॉइड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स दिल को स्वस्थ रखते हैं. ये बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. इससे हृदय की धड़कन सामान्य रहती है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.

डायबिटीज में मददगार

डायबिटीज के मरीजों के लिए संतरे का छिलका फायदेमंद है. इसके प्राकृतिक तत्व ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इसे अपनी डाइट में शामिल कर आप शुगर लेवल को संतुलित रख सकते हैं.

पेट की समस्याओं का इलाज

पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में संतरे का छिलका कमाल करता है. गैस, कब्ज और अपच की परेशानी को दूर करने के लिए छिलकों की चाय बनाएं. सूखे छिलकों को पानी में उबालकर शहद के साथ पीने से पेट हल्का और स्वस्थ रहता है.

मानसिक शांति का साथी

संतरे के छिलके की खुशबू तनाव और चिंता को कम करती है. इसे घर या ऑफिस में फैलाने से माहौल शांत और सुकून भरा बनता है. 

दांतों को बनाए चमकदार

छिलके का पाउडर दांतों पर हल्के से रगड़ने से दांत सफेद होते हैं और सांस की दुर्गंध भी दूर होती है. 

जानें कैसे करें इस्तेमाल

संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाएं या चाय के लिए उबालें. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और सेहत के इस खजाने का फायदा उठाएं.

यह भी पढ़ें- जोधपुर CMHO भंवरी देवी को नहीं मानता मृत, बेटे-बेटियों को पेंशन नहीं देने पर कोर्ट ने किया तलब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close