
India Pakistan Attack: गुरुवार राते में पाकिस्तान के भारत में नाकाम हमले के बाद देश के सीमावर्ती इलाकों में है हाई अलर्ट है. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने राजस्थान के सीमवर्ती ज़िलों बाड़मेर और जैसलमेर में ड्रोन और मोर्टार हमले किये हैं. जिनमें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आज राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पाकिस्तानी हमलों का हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रातभर CMO में रहे और एक-एक चीज़ का नज़र रखते रहे.
बैरवा ने कहा, "कल पाकिस्तान की हरकतें बेहद निंदनीय हैं और हमारी सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. मैं अपने सशस्त्र बलों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे मुख्यमंत्री पूरी रात सीएमओ में रहे और स्थिति पर नजर रखी. फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने से लेकर खून की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को तैनात करने तक, सारी व्यवस्थाएं रात भर की गईं.
#WATCH | Jaipur | On Pakistan's failed drone attack last night, Rajasthan Deputy Chief Minister Prem Chand Bairwa says, "Pakistan's actions yesterday are highly condemnable, and our Army gave a fitting reply to them. I want to thank our armed forces, PM Narendra Modi, HM Amit… pic.twitter.com/C7WqXuWV1V
— ANI (@ANI) May 9, 2025
जैसलमेर में रात भर सुनी गई धमाकों की आवाज
भारत के सीमावर्ती राज्यों में गुरुवार देर शाम में पाकिस्तान के द्वारा ड्रोन हमला किया गया. राजस्थान के भी सीमावर्ती जिलों में ड्रोन हमला किया गया था. राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में गुरुवार रात भीषण धमाकों की आवाज सुनी गई थी. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन को मार गिराया है.
यह भी पढ़ें - जैसलमेर के गांव में गिरा बमनुमा गोला, 100 मीटर का इलाक़ा सील ; चश्मदीदों ने क्या बताया ?