Rajasthan News: राजस्थान में पैंथर के आतंक का मामला थम नहीं रहा है. राजस्थान के अलग-अलग जिलों से लगातार पैंथर अटैक घटना सामने आ रही है. हाल ही में उदयपुर में पैंथर के आतंक से पूरे जिले में हाहाकार मच गया था. हालांकि काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ है जब पैंथर को आखिर में मारना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी कुछ जगहों पर पैंथर देखे गए. अब नया मामला राजस्थान के मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू से आया है. सिरोही जिले के एक मात्र हिस स्टेशन माउंट आबू पर पैंथर का मुवमेंट अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन पैंथर का मुवमेंट पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में दिखा है जिससे हड़कंप मच गया है.
पैंथर को शुक्रवार को सुबह देखने को मिली जहां सुबह करीब 9 बजे एक पैंथर जंगल से होते हुए अपने शिकार के लिए पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में आ धमका. पैंतर ने बगीचे में घूम रहे पालतू कुत्ते को दबोच लिया गनीमत रही गेस्ट हाउस मालिक के चिल्लाने पर पैंथर कुत्ते को छोड़ कर भाग गया.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
दरअसल, माउंट आबू के सनराइज वैलीस्थित फारेस्ट लॉज में सुबह लॉज का पालतू कुत्ता टहल रहा था. तभी जंगल के रास्ते पैंथर दिवार कूद कर गेस्ट हाउस के बगीचे में आ गया. धीरे-धीरे कदमों से वह अपने शिकार की ओर बढ़ा और झपट्टा मारकर कुत्ते को अपने मुंह से दबोच लिया. कुत्ते के चिल्लाने और बगीचे में हलचल होने पर गेस्ट हाउस मालिक माला कुमारी गेस्ट पर आकर चिल्लाने लगी. जिसपर पैंथर चिल्लाने की आवाज सुनकर कुत्ते को छोड़ जंगल की ओर फुर्ती से भाग गया. पैंथर के भागने पर माला कुमारी कुत्ते को सुरक्षित स्थान पर लेकर गई और राहत की सांस ली. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
माउंट आबू एक हिल स्टेशन है जहां दूर-दूर से सैलानी यहां पहुंचते हैं. ऐसे में पेइंग गेस्ट हाउस में पैंथर के मुवमेंट के बाद लोगों में यहां दहशत का माहौल है.
आपको बता दें, हाल ही में उदयपुर में पैंथर अटैक में काफी संख्या में महिला, बच्चे, युवक और पालतू पशु मारे गए. वहीं पैंथर का आतंक इतना बढ़ गया कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. पैंथर का अटैक धीरे-धीरे शहरी इलाके तक पहुंच गया था. वहीं पैंथर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्पेशल शूटर को बुलाया गया था.
य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे मासूम, 3 बच्चों की मौत के बाद 40 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल