विज्ञापन

उदयपुर में छात्रा को खींच ले गया पैंथर, जंगल में टुकड़ों में मिली लाश

उदयपुर के एक गांव की नवीं कक्षा की एक छात्रा घर लौट रही थी जब खेत के पास छिपा एक पैंथर उसे जंगल में खींच ले गया. अगले दिन उसकी लाश मिली.

उदयपुर में छात्रा को खींच ले गया पैंथर, जंगल में टुकड़ों में मिली लाश

Udaipur Panther attack : राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके (Gogunda) में एक पैंथर ने एक छात्रा को मार डाला जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. मृतक छात्रा कमला गमेती गोगुंदा के उंडीथल गांव की रहने वाली थी. नवीं कक्षा में पढ़ने वाली कमला बुधवार को खेतों में बकरियां चराने गई थी.देर शाम जब वह लौट रही थी तो खेतों के किनारे छिप कर बैठे पैंथर ने उस पर हमला कर दिया.पैंथर उसे खींचता हुआ जंगलों की ओर ले गया. लड़की के घर नहीं लौटने पर कमला के घरवालों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और देर रात तक उसे खोजते रहे. आज सुबह (गुरुवार) को जंगल में लड़की का खून से लथपथ शव मिला.

कमला को खोज रहे ग्रामीणों को उसका शव घने जंगल की झाड़ियों में मिला. शव देख कर उनका दिल दहल गया क्योंकि पैंथर ने लड़की के दोनों हाथ खा लिए थे. इसके बाद आस-पास के सारे लोग पैंथर को लेकर भयभीत हो गए. सूचना मिलते ही गांव के सरपंच गणेश लाल खेर भी घटनास्थल पर पहुंच गए. सरपंच ने इसके बाद गोगुंदा पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी.

इस महीने उदयपुर में पैंथर का दूसरा हमला

उदयपुर में इस महीने झाड़ोल कस्बे में भी एक पैंथर ने हमला कर एक महिला को मार डाला था. झाड़ोल के धिकालिया  गांव में 8 सितंबर की सुबह मीराबाई अहारी नाम की 40 साल की महिला लकड़ियां जुटा रही थी. उसी समय एक पैंथर ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल में ले गया. बाद में तलाश के बाद घने जंगल में महिला की लाश मिली. इस घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने छह घंटे के लिए नेशनल हाईवे 58 को जाम कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-:

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rising Rajasthan Summit: 8 महीने बाद फिर होगा शहर का यही हाल, सुधांश पंत ने कहा- अर्बन प्लानिंग पर जोर देना होगा
उदयपुर में छात्रा को खींच ले गया पैंथर, जंगल में टुकड़ों में मिली लाश
One Nation One Student Scheme of Rajasthan Government, all students have unique code and full data
Next Article
राजस्थान सरकार की वन नेशन वन स्टूडेंट योजना, एक यूनिक कोड से खुल जाएगी छात्रों की कुंडली
Close