
Jaipur Airport: राजस्थान की राजधानी स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही अब बड़ी तेजी से बढ़ रही है. जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में यहां यात्रियों की आवाजाही 13 प्रतिशत बढ़ी है. इस बीच 10 फरवरी को एक दिन के यातायात अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. 10 फरवरी 2025 को जयपुर एयरपोर्ट से एक दिन का यातायात 21,565 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर मिली जानकारी के अनुसार फरवरी 2025 में जयपुर एयरपोर्ट पर 5.68 लाख से अधिक यात्री भार दर्ज किया गया, जो जनवरी 2024 (5.03 लाख) की तुलना में लगभग 13% की वृद्धि दर्शाता है.
10 फरवरी को रिकॉर्ड 21565 यात्रियों ने किया सफर
साल की शुरुवात में ही एयरपोर्ट के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हुआ. 10 फरवरी 2025 को, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक दिन में अब तक सबसे अधिक 21,565 यात्रियों को संभाला.यात्रियों की बढ़ती संख्या और नए रूट खुलने के साथ ही एयरलाइंस ने विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए नयी उड़ानें शुरू की.
जयपुर से प्रयागराज की भी शुरू हुई है उड़ान
हाल ही में दो एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू कीं, जबकि लंबे समय से प्रतीक्षित भुवनेश्वर रूट को भी फिर से खोल दिया गया. इसके अलावा, एतिहाद एयरवेज द्वारा अबू धाबी के लिए 10 अतिरिक्त साप्ताहिक मूवमेंट शुरू करने से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.

जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही का दो महीने का रिकॉर्ड.
इससे पिछले साल जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम) में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वर्तमान में, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 26 घरेलू शहरों और छह अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
विश्वस्तीय सुविधा देते रहेगा जयपुर एयरपोर्टः प्रबंधन
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की संख्या में वृद्धि वैश्विक कनेक्टिविटी, यात्रियों को निर्बाध यात्रा अनुभव और विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करने के लिए हवाई अड्डे की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है. सुरक्षा और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, JAI हवाई अड्डा यात्रियों के लिए एक सहज और सुविधाजनक अनुभव सक्षम बनाता है.
यह भी पढ़ें - जयपुर एयरपोर्ट पर नई लेन शुरू, पार्किंग क्षमता दोगुनी, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं