विज्ञापन

रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने आए 22 लोग हुए घायल, पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, भागकर बचाई जान

Ranthambore National Park: रणथंभौर नेशनल पार्क घुंमने आए पर्यटकों के साथ हादसा हो गया, इस दौरान 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने आए 22 लोग हुए घायल, पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, भागकर बचाई जान
रणथंभौर नेशनल पार्क

Ranthambhore National Park Bee Attack: यूं तो लोग जंगल में जानवरों के देखने और मनोरंजन के लिए जाते हैं. लेकिन क्या हो अगर जंगली जीव-जंतु से आपका पाला पड़ जाए. ऐसा ही एक मामला सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से सामने आया है. जहां गुरुवार की सुबह की पहली पारी में पार्क भ्रमण के दौरान एक गंभीर हादसा सामने आया है. रणथंभौर के जोन नम्बर तीन में राजबाग तालाब के पास एक कैंटर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में कैंटर में सवार करीब 22 लोग घायल हो गए और अपनी यात्रा बीच में छोड़कर अपनी जान बचाई.

अचानक मधुमक्खियों के समूह ने किया हमला

जानकारी के अनुसार आज सुबह की पारी रणथंभौर के जोन नम्बर तीन में एक कैंटर RJ-25-PA- 2169 में 20 पर्यटक टाईगर सफारी के लिए रणथंभौर के जंगल में गए थे. सफारी कैंटर में मुंबई के एक स्कूल के 17 बच्चे और तीन शिक्षक सवार थे. पार्क भ्रमण के दौरान रणथंभौर के जोन नम्बर तीन में राजबाग तालाब के पास अचानक एक मधुमक्खियों के समूह ने कैंटर में सवार पर्यटकों पर हमला कर दिया. हमले में गाइड सुमित गोयल और ड्राइवर युसूफ मंसूरी सहित सभी पर्यटक घायल हो गए.

ड्राइवर ने कैंटर को जंगल से बाहर निकाला

इस दौरान ड्राइवर और गाइड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आनन-फानन में कैंटर को जंगल से बाहर निकाला, जिसके बाद पर्यटकों को होटल पहुंचाया. जहां पर होटल प्रबंधन द्वारा चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया और सभी पर्यटक को प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं गाइड और ड्राइवर को अन्य गाइड रणथम्भौर रोड स्थित रामसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे गई.

हमले में ड्राइवर सबसे ज्यादा घायल

जानकारी के अनुसार सभी पर्यटकों को मधुमक्खियों के काटने के कारण सूजन आई है. मधुमक्खियों के हमले में ड्राइवर ज्यादा घायल हुआ है. वन विभाग के अनुसार फिलहाल मधुमक्खियों के हमले के कारणों का पता नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में आकर्षण का केंद्र है कैलादेवी मंदिर, जानें राजपरिवार के कुलदेवी का 100 साल पुराना इतिहास 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हेमा मालिनी ने बताया क्यों नहीं बनना चाहती मंत्री, कहा- धर्मेंद्र को 15 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था 'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार'
रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने आए 22 लोग हुए घायल, पर्यटकों पर मधुमक्खियों का हमला, भागकर बचाई जान
Dungarpur Finance worker lost Rs 62 thousand in online game, then conspired to loot finance Money
Next Article
फाइनेंसकर्मी Online Game में हार गया 62 हजार, फिर रची फाइनेंस के पैसे की लूट की साजिश
Close