विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

टोंक में पुलिस को देख शिकारियों ने फायरिंग, एक सिपाही को लगी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

सिपाही को गोली लगने की सूचना के बाद टोंक एडिशनल एसपी आदर्श चौधरी और डीएसपी सालेह मोहम्मद भारी जाब्ते के साथ अस्पताल पंहुचे है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर पुलिस कर्मी को गोली किसने और क्यों मारी है.

टोंक में पुलिस को देख शिकारियों ने फायरिंग, एक सिपाही को लगी गोली, गंभीर हालत में जयपुर रेफर
घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करते अन्य पुलिसकर्मी.
टोंक:

Poacher Attacks Cops: जंगल में अवैध शिकार पर लगाम कसने के लिए वन पुलिस लगातार निगरानी बनाए रखती है. ऐसे में किसी शिकारी ने पुलिस सिपाही पर ही निशाना बना कर उसे घायल कर दिया है. घटना टोंक जिले के बरौनी थाना क्षेत्र की है. जहां के जेबाड़िया गांव में शिकारियों की टोपीदार बंदूक के छर्रे पेट में लगने से एक पुलिस गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे टोंक से गंभीर घायल अवस्था मे जयपुर रेफर किया गया है.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को एक फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है. वही टोंक पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बारे में विस्तार से एडिशनल एसपी टोंक ने बताया कि शिकारियों द्वारा जेबाड़िया में शिकार करने की सूचना पर बरौनी थाने से पुलिस दल कार्यवाही के लिए गया था, तभी यह घटना घटी है.

टोंक जिले के सोहेला चौकी पर तैनात सिपाही सतेन्द्र पुलिस दल के साथ सूचना पर जेबाड़िया गांव में पुलिस दल के साथ शिकारियों को पकड़ने गया था. इसी दौरान शिकारियों की टोपीदार बंदूक से फायर के बाद पेट मे छर्रे लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसी दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगो को हिरासत में लिया है.

पुलिस की टीम ने घायल सिपाही को लेकर टोंक के सआदत पंहुची जंहा पर डॉक्टर्स ने घायल सिपाही की हालत गंभीर होने और खून अधिक मात्रा में बह जाने के कारण टोंक से जयपुर रेफर कर दिया है. वही बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटना स्थल से दो लोगो को हिरासत में लिया है.

शिकारी की गोली से घायल पुलिस कर्मी भरतपुर के भूसावर का रहने वाला है. वहीं टोंक एडिशनल एसपी आदर्श चौधरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उस इलाके में किसी के पास हथियार है जिसकी सूचना पर पुलिस दल जेबाड़िया गया था. इसी दौरान सिपाही सतेन्द्र सिंह पर किसी ने फायर कर दिया जिसे गंभीर घायल अवस्था मे जयपुर रैफर किया गया है.

इसे भी पढ़े: धौलपुरः शिकारी का निशाना चूका, स्कूल से लौट रहे शिक्षक के पैर में लगी गोली, रेफर

इसे भी पढ़े : अवैध खनन के खिलाफ एक्शन में टोंक पुलिस, पूर्व विधायक प्रशान्त बैरवा के करोड़ों के 4 डंपर पकड़े गए

इसे भी पढ़े:राष्ट्रीय पक्षी मोर की निर्मम मौत, टोंक में शिकारियों ने डाला जहरीला दाना, खाकर 6 मोरों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close