
Tikaram Jully: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि सरिस्का के सीटीएच मामले में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगने से हुई किरकिरी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में अनियमितता कर चुनाव में वोट चुराने का आरोप लगाया, इस पर चुनाव आयोग अपनी स्थिति स्पष्ट करने के बजाय उनसे ही शपथ पत्र देने को कहा जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि पूर्व में केन्द्र व राज्य सरकार के वन मंत्रियों ने सीटीएच मामले में कहा था कि यह डाफट वैज्ञानिक आधार और सुप्रीम कोर्ट की कमेटी द्वारा तैयार किया गया है प्रतिपक्ष नेता जूली ने आरोप लगाया कि सरकार का प्रयास है कि लोगों का ध्यान सीटीएच मुददे पर सुप्रीम कोर्ट की लताड़ पर जाने के बजाय वे जिले का नाम बदलने की चर्चा में उलझ जाएं.
''सरकार का निर्णय अप्रासंगिक''
उन्होंने कहा कि भर्तृहरिधाम अलवर जिले में है, ऐसे में सरकार का निर्णय अप्रासंगिक है. जूली ने कहा कि सरकार को जिले का नाम बदलने के बजाय उनकी मांग अनुसार भर्तृहरि कोरिडोर बनाना चाहिए, जिससे तपस्वी भर्तृहरि की ख्याति देश दुनिया तक पहुंचती. उन्होंने कहा कि सरकार को जिले का नाम भर्तृहरि के नाम पर रखने के बजाय इस रोड की हालत ठीक करानी चाहिए, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को वहां पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
''चुनाव आयोग ऐसे काम कर रहा है, जैसे वह भाजपा का एजेंट हो''
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी की ओर से चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय चुनाव आयोग उनसे ही शपथ पत्र मांग रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ऐसे काम कर रहा है, जैसे वह भाजपा का एजेंट हो.
यह भी पढ़ें- हरिया परंपरा से घड़ा फोड़कर निकाला गया बारिश का गणित, जानिए कैसा रहेगा 2026 का मानसून ?