Prahlad Gunjal Joined Congress: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल चरम पर पहुंच चुकी है. यहां बीजेपी के दिग्गज नेता कांग्रेस और कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस में तो पहले से ही होर मची हुई है. लेकिन बीजेपी के अंदर इतनी बड़ी होर पिचले 10 सालों में पहली बार देखा जा रहा है. जहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने बगावत शुरू कर दिया है. राजस्थान में पहले दिग्गज नेता राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए. अब प्रहलाद गुंजल जो वसुंधरा राजे की करीबी थे वह अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. प्रहलाद गुंजल को बीजेपी का कट्टर समर्थक कहा जाता था. लेकिन अब वह बीजेपी की पोल खोल रहे हैं.
प्रहलाद गुंजल ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार (21 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गए. अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रहलाद गुंजल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. वहीं प्रहलाद गुंजल बीजेपी पर जमकर बरसे.
मैं राजनीति में किसी दरी पट्टी बिछाने नहीं आया हूं
प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि 'मैं किसी नेता की दरी पट्टी बिछान के लिए राजनीति में नहीं आया हूं. मैं सिद्धांतों से प्रेरित होकर और जीवन मूल्यों और संस्थानों से जोड़कर राजनीति के मैदान में आया हूं. कोटा की राजनीति का चेहरा-मोहरा एक व्यक्ति की गुलामी और दरी पट्टी उठाने तक सीमित हो गया है.' उन्होंने कहा कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बाद मुझे हजारों टेलीफोन आये और उन्होंने कहा गुंजल तुमने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है आगे बढ़ो.
Prahlad Gunjal quits BJP, and joins Congress.pic.twitter.com/E8f4oahhXR
— Prashant (@iprashant22) March 21, 2024
"मैं किसी नेता की दरी-पट्टी बिछाने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं, सिद्धांतों से प्रेरित होकर जीवन मूल्यों और संस्कारों से अपने आप को जोड़कर राजनीति में आया हूं।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) March 21, 2024
मैंने गोविन्द सिंह डोटासरा जी के प्रयासों से कांग्रेस पार्टी जॉइन की है, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एवं डोटासरा… pic.twitter.com/gYTQB1CI6N
40 साल की राजनीतिक तपस्या की कदर नहीं की
बीजेपी ने मेरी 40 साल की राजनीतिक जीवन की तपस्या की कदर नहीं की, मैंने 2 रुपये की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता 1984 में उस रोज की थी. जब कोटा-बूंदी एक जिला हुआ करता था. हरिकृष्ण जोशी जिलाध्यक्ष हुआ करते थे. लाल कृष्ण आडवानी एक अधिवेशन में आए थे. उस वक्त मैं 11वीं की पढ़ाई कर रहा था. तब से लेकर आज तक पूरा
प्रहलाद गुंजल ने कहा, मैंने गोविन्द सिंह डोटासरा जी के प्रयासों से कांग्रेस पार्टी जॉइन की है, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एवं डोटासरा जी ने मेरे मन के भटकाव को और आत्मा के विद्रोह को एक नई दिशा देने का काम किया है.हम सब मिलकर त्रस्त जनता की आवाज को ताकत देने का काम करेंगे. मैं पूरी ताकत और जिम्मेदारी से हाड़ौती में कांग्रेस को मज़बूत करूँगा."
यह भी पढ़ेंः 5 साल पहले सीपी जोशी के नामांकन में नपे थे पुलिस और विधायक, अब हुई सुनवाई तो लेना पड़ा जमानत