Illegal Liquor News: राजस्थान, गुजरात में विधानसभा उपचुनाव के नतीजे शनिवार को जारी होगे. उससे पहले शुक्रवार शाम पंजाब से गुजरात जा रही लाखों की शराब राजस्थान में जब्त हुई. यह कार्रवाई बूंदी जिले में पुलिस ने अंतर राज्य शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और 35 लाख रुपए की शराब को जब्त कर लिया. पुलिस को मिली मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर डाक पार्सल कंटेनर में शराब की पेटियां को रखकर ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी करके इस बड़ी कार्रवाई अंजाम दिया. इसके साथ ही पुलिस ने कंटेनर से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि पंजाब निर्मित शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. वहां किसी बड़े तस्कर को सप्लाई की जानी थी. इस कंटेनर से पुलिस ने करीब 272 पेटियां अलग-अलग ब्रांडों की बरामद की है. जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
मुखबिर की सूचना से पकड़ी गई शराब
सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड द्वारा दिये गये निर्देशो के बाद सदर प्रभारी भगवान सहाय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटित की थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डाक पार्सल कंटेनर में अवैध शराब की सप्लाई की जाएगी और वह सप्लाई कोटा से होते हुए बूंदी जिले की तरफ होगी. इस सूचना पर केशोरायपाटन में मेगा हाईवे पर नाकेबंदी करवाई गई. तभी शुगर मील चैराहा पर केशोरायपाटन कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर कापरेन की तरफ से आ रहे कन्टेनर GJ-23 AT 3233 को शुगर मील चौराहे पर रुकवाया.
कन्टेनर में बना हुआ था अलग पार्टीशन
इसके बाद पुलिस जाब्ते ने कन्टेनर के चालक से पुछताछ की जिसमें चालक ने कन्टेनर को खाली होना बताया. इसके बाद जब कन्टेनर को पीछे से खुलवाकर तलाश किया तो ड्राईवर की सीट के पीछे और कन्टेनर में अलग से पार्टीशन लगाकर अवैध की पेटियां रखी थी. जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें शराब की बोतल नजर आई. इसके बाद कंटेनर के ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने कोई संतुष्ट जवाब भी नहीं दिया और मांगने पर ना ही कोई दस्तावेज दिखाए. मामला संदिग्ध नजर आने पर कंटेनर को जब्त करके केशवयपाटन थाना ले जाया गया. जहां पूछताछ में आरोपी ने गुजरात में तस्करी की बात कबूली.
35 लाख है शराब की कीमत
इसके बाद पुलिस ने कंटेनर की अच्छे से तलासी जिसमें MC Dowells नामक ब्रांड की 143 पेटिया, छोटी बोतले की 34 की पेटिया, इसी कंपनी के पव्वो की 8 की पेटिया, ALL SEASONS ब्रांड की बोतलो की 12 की पेटिया, ROYAL STAG की 30 बोतलो की पेटिया, ROYAL CHALLANGE की बोतलो की 32 पेटिया, छोटी बोतल की 8 पेटिया कुल 272 पेटीया पाई गई जो पंजाब निर्मित थी. वहीं गुजरात में उक्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव के बीच डूंगरपुर में BAP प्रदेश प्रभारी के होटल से अवैध शराब बरामद, 3 गिरफ्तार