विज्ञापन

"बच्‍चों की मौत पर सवाल क‍िया तो मंत्री सदन में हंसते रहे", जूली बोले- हादसा नहीं ये हत्‍या है

NDTV से खास बातचीत में नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष चर्चा करना चाहता है, लेकिन सरकार की मंशा सवालों से बचने की है.

"बच्‍चों की मौत पर सवाल क‍िया तो मंत्री सदन में हंसते रहे", जूली बोले- हादसा नहीं ये हत्‍या है
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली.

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए. जूली ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उनका माइक बार-बार बंद किया जाता है, जबकि मंत्रियों को जनहित के गंभीर मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब भी नहीं मिल रहे.

"CM पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए"

उन्होंने आरोप लगाया कि झालावाड़ में बच्चों की मौत पर सवाल किया गया लेकिन मंत्री सदन में हंसते रहे. यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अब तक उन पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए. जूली ने आरोप लगाया कि सवालों के जवाब देने की बजाय मंत्री मारने को दौड़ते हैं. जबकि विपक्ष तर्कों के साथ चर्चा करना चाहता है.

"सदन का सब्जी मंडी जैसा हाल कर दिया"

जूली ने आरोप लगाया कि मेरा माइक बंद कर दिया जाता है. सदन का सब्जी मंडी जैसा हाल कर दिया है. सभी मंत्री मुख्यमंत्री का नुकसान कर रहे हैं. पूरे राजस्थान में बाढ़ के हालात हैं, और मंत्री सिर्फ माल कमाने में लगे हैं. राहुल गांधी पर की गई टिप्पणियों का जवाब देते हुए जूली ने कहा कि उनके बारे में बोलने से पहले उनके जैसा कद बनाइए फिर बात कीजिए. 

यह भी पढ़ें: "स्‍मार्ट मीटर योजना नहीं होगी बंद", ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बोले- कांग्रेस बेवजह आरोप लगा रही

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close