Railway: भारी बारिश की वजह से राजस्थान से आने जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि राजस्थान से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. जबकि एक ट्रेन का मार्ग बदला गया है.
यह ट्रेनें की गई रद्द
1. ट्रेन नंबर 22949, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन नंबर 22950, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
3. ट्रेन नंबर 19575, ओखा-नाथद्वारा दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.
4. ट्रेन नंबर 19576, नाथद्वारा-ओखा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
5. ट्रेन नंबर 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.
6. ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.
7. ट्रेन नंबर 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.
8. ट्रेन नंबर 14708, दादर-लालगढ दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
9. ट्रेन नंबर 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
10. ट्रेन नंबर 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
11. ट्रेन नंबर 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
12. ट्रेन नंबर 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
यह ट्रेनें आंशिक रद्द
- ट्रेन नंबर 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को दिल्ली सराय से प्रस्थान की है वह रेल सेवा गोधरा तक ही संचालित है अर्थात यह रेल सेवा गोधरा-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी .
- ट्रेन नंबर 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी .
- ट्रेन नंबर 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर गोधरा से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस-वडोदरा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी .
- ट्रेन नंबर 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर रतलाम से संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस-रतलाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- ट्रेन नंबर 14708, दादर-लालगढ रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को दादर के स्थान पर दाहोद से संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा दादर-दाहोद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.6. ट्रेन नंबर 12490, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से संचालित होगी. अर्थात यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
यह ट्रेन डायवर्ट
1. ट्रेन नंबर 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को अजमेर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-उज्जैन-भोपाल-इटारसी-खंडवा-भुसावल-जलगांव-मनमांड-दौंड़ होकर संचालित होगी.