
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के गोविंदपुरा गांव में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया. राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की 12वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा मोनिका मीणा की अचानक मौत हो गई. स्कूल में बेहोश होने के बाद उसे तुरंत पलसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हैंडबॉल प्रतियोगिता के बाद रैली
जानकारी के मुताबिक, मोनिका की स्कूल की टीम हाल ही में राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता खेलकर लौटी थी. जीत का जश्न मनाने के लिए गांव में एक रैली निकाली गई. रैली खत्म होने के बाद मोनिका अपनी कक्षा की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी.
अस्पताल में मौत की पुष्टि
स्कूल कर्मचारियों ने तुरंत मोनिका को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसकी सांसें रास्ते में ही थम चुकी थीं. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक को मौत का संभावित कारण बताया. इस घटना ने पूरे गांव और स्कूल में शोक की लहर दौड़ा दी.
परिवार और स्कूल में मातम
मोनिका के परिवार और स्कूल के सहपाठियों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांववासियों का कहना है कि मोनिका पढ़ाई और खेल में होनहार थी. इस घटना ने युवाओं में बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों पर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी से निष्कासित ज्ञानदेव आहूजा का बड़ा बयान, कहा- नौसिखिया क्या मुझे पार्टी से निकालेंगे...
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.