विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

दुनियाभर में छा रहीं राजस्थान की पानी देवी,  93 साल की उम्र में स्वीडन और इंडोनेशिया में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

93 Years Old Athlete: सितंबर में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पानी देवी का चयन हुआ है. उनका अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है.

दुनियाभर में छा रहीं राजस्थान की पानी देवी,  93 साल की उम्र में स्वीडन और इंडोनेशिया में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
पानी देवी

Pani Devi of Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर की 93 वर्षीय पानी देवी गोदारा ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शॉट पुट, 100 मीटर दौड़ और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी शानदार फिटनेस और खेल की क्षमताओं को साबित किया है. पानी देवी का अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना है. साथ ही सितंबर में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी उनका चयन हुआ है, जहां वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान देती हैं पानी देवी

बीकानेर की चौधरी कॉलोनी में रहने वाली पानी देवी अपनी गायों और भैंसों की सेवा करते हुए अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं. वह नियमित रूप से व्यायाम करती हैं, जो उनकी सफलता का मुख्य कारण है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह साबित होता है कि उम्र केवल एक संख्या है और अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. पानी देवी की यह उपलब्धि न केवल बीकानेर, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है

मेरी बहुत इच्छा है कि मैं विदेश जाऊं: पानी देवी 

पानी देवी ने कहा, "मुझे विदेश जाने की बहुत खुशी है. मुझे यह खेल खेलते हुए तीन साल हो गए हैं. इन तीन साल में मैंने बहुत कुछ सीखा है. उसी दम पर मैंने यह सब हासिल किया है. मुझे उम्मीद है कि विदेश से भी मैं मेडल जीतकर लाऊंगी. मुझे खेलकूद में बहुत खुशी मिलती है और मैं हमेशा इसे जारी रखना चाहती हूं. मुझे खेलना-कूदना बहुत अच्छा लगता है. मेरी बहुत इच्छा है कि मैं विदेश जाऊं, वहां खेलूं-कूदूं और मेडल जीतकर लाऊं. इसके लिए मैं यहां तैयारी भी करती हूं."

ये भी पढ़ें93 साल की पानी देवी ने एक बार फिर बढ़ाया राजस्थान का मान, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता 3 गोल्ड मेडल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close