विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

गोतमेश्वर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, महादेव का अभिषेक कर मांगा जीत का वरदान  

वसुंधरा राजे ने गौतमेश्वर महादेव से पहले सबसे पहले मंगलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो गोतमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पंडितों ने पहले अनुष्ठान संपन्न करवाया. इसके बाद वसुंधरा राजे ने गोतमेश्वर महादेव का अभिषेक किया. 

गोतमेश्वर पहुंची पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, महादेव का अभिषेक कर मांगा जीत का वरदान  
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गौतमेश्वर मंदिर में मंगलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया रविवार को प्रतापगढ़ के गोतमेश्वर पहुंची, जहां उन्होंने महादेव का अभिषेक किया और भोले शंकर से विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जीत का वरदान मांगा. इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी सहित धरियावद और प्रतापगढ़ के भाजपा प्रत्याशी भी उनके साथ मौजूद रहे. 

वसुंधरा राजे ने गौतमेश्वर महादेव से पहले सबसे पहले मंगलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो गोतमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पंडितों ने पहले अनुष्ठान संपन्न करवाया. इसके बाद वसुंधरा राजे ने गोतमेश्वर महादेव का अभिषेक किया. 

प्रतापगढ़ स्थित गोतमेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद हेलीकॉप्टर से रवाना होते समय वसुंधरा राजे ने पूर्व जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा से मुलाकात की. उन्होंने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया और कहा कि पूरी फौज आपके साथ है. वसुंधरा राजे की इस यात्रा के सियासी हलकों में भी कई अर्थ निकाले जा रहे हैं.

गोतमेश्वर महादेव मंदिर में अनुष्ठान करतीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

गोतमेश्वर महादेव मंदिर में अनुष्ठान करतीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे सिंधिया रविवार सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से गोतमेश्वर पहुंची. यहां भाजपा पदाधिकारीयों के साथ भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीना और धरियावद से प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने अपने समर्थकों के साथ उनकी अगवानी की. वसुंधरा राजे ने गौतमेश्वर महादेव से पहले सबसे पहले मंगलेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद वो गोतमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, जहां पंडितों ने पहले अनुष्ठान संपन्न करवाया. इसके बाद वसुंधरा राजे ने गोतमेश्वर महादेव का अभिषेक किया. 

गौरतलब है कि अपनी चुनावी रैली के दौरान वसुंधरा राजे गौतमेश्वर आई थी. इस दौरान वह कार्यक्रम की व्यस्तता के चलते दर्शन नहीं कर पाई थी. उन्होंने मंच से चुनावी  सभा संपन्न होने के बाद दर्शन के लिए आने की बात कही थी. इसी को लेकर राजे रविवार को गोतमेश्वर पहुंची थी. हालांकि उनका मेंहदीपुर बालाजी दर्शन का कार्यक्रम रद्द हो गया. 

ये भी पढ़ें-Battle of Rajasthan: बीजेपी-कांग्रेस के गले की हड्डी बन सकते हैं बागी और छोटे दल? आंकड़ों से समझें पूरा गणित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close