Rajasthan Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया को सरकार पर आए संकट के समय साथ देने का इनाम दिया है और खड़िया को कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है. सचिन पायलट गुट द्वारा बगावत के समय कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा था कि पूरी तरह से अशोक गहलोत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं.
इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपना वादा पूरा करते हुए न केवल कुशलगढ़ विधानसभा का दौरा किया वरन करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा भी की. इसी के बाद से यह कयास लगाया जा रहा था कि निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया को कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित किया जाएगा. वहीं शनिवार को घोषित लिस्ट में खड़िया का नाम घोषित किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है.
निर्दलीय रमिला ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया था
राज्य में मेवाड़-हड़ौती क्षेत्र के बांसवाड़ा जिले में कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र है, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 228812 मतदाता थे, जिन्होंने निर्दलीय के प्रत्याशी रमिला खड़िया को 94344 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार भीमा भाई को 75394 वोट हासिल हो सके थे, और वह 18950 वोटों से हार गए थे.
कौन हैं कुशलगढ़ की विधायक रमिला खड़िया
विवादों में रहीं निर्दलीय विधायक रमिला
दो वर्ष पूर्व राजस्थान की निर्दलीय विधायक रमीला खड़िया पर एक हेड कॉन्स्टेबल को मारने के आरोप में केस दर्ज किया गया था. हालांकि राजस्थान के कुशलगढ़ से विधायक रमीला ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि आरोप पूरी तरह झूठे हैं. रमीला के बेटे के विवाह में हर्ष फायरिंग के दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, उस दौरान भी खड़िया की जमकर खिंचाई हुई थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं गोपीचंद मीणा, जिन्हें भाजपा ने तीसरी बार दिया टिकट; लिस्ट आते ही गुरु के चरणों में टेका मत्था