विज्ञापन

राजस्थान विधानसभा में वन मंत्री संजय शर्मा की अचानक बिगड़ी तबीयत, जवाब बीच में ही छोड़ा; कार्यवाही स्थगित

वन और पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब के दौरान मंत्री संजय शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

राजस्थान विधानसभा में वन मंत्री संजय शर्मा की अचानक बिगड़ी तबीयत, जवाब बीच में ही छोड़ा; कार्यवाही स्थगित

Rajasthan Assembly: इस समय राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. बीते दिनों में विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर हंगामा देखने को मिला था. कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद विपक्ष के सदस्य तो सदन में ही धरने पर बैठे गए थे. हालांकि, गतिरोध समाप्त होने के बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. अब सोमवार को राजस्थान विधानसभा में देर रात उस समय हलचल मच गई, जब वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. संजय शर्मा की तबीयत बिगड़ने पर सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

गला सूखने और चक्कर आने की शिकायत

दरअसल, मंत्री संजय शर्मा वन और पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर जवाब दे रहे थे. इसी दौरान उनका गला सूखने लगा. जिसके बाद उन्होंने पानी मांगा. कुछ देर तक बैठे रहने के बाद उन्होंने पानी पिया और एक घोषणा की, लेकिन फिर स्पीकर से कहा कि तबीयत सही नहीं है और चक्कर आने की भी बात कहकर कहा कि मैं आगे का जवाब टेबल कर देता हूं.

घोषणाएं किए बिना बैठ गए मंत्री

इसके बाद मंत्री संजय शर्मा आगे की घोषणाएं किए बिना बैठ गए. सदन में उनकी तबीयत को देखते हुए विपक्ष और अन्य सदस्यों ने उनके जवाब को पढ़ा हुआ मान लिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उद्योग और वन पर्यावरण की मांगें पारित कराते हुए सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी.

इससे पहले वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राजस्थान में हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 21,000 हेक्टेयर में वृक्षारोपण किया गया था, जबकि वर्ष 2025 की जुलाई तक यह आंकड़ा 71,000 हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान विधानसभा 12 से 21 मार्च तक का तय हुआ कामकाज, जानें कौन-कौन से बिल होंगे पास

जयपुर: होटल का कमरा नंबर 104, बच्चे के गंदे कपड़े का बहाना... प्रेग्नेंट महिला के साथ कॉन्स्टेबल के रेप कांड की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close