
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में हड्डी रोगियों के लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि अब उन्हें हिप और नी रिप्लेसमेंट के लिए जयपुर या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. जिले में अब विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के महात्मा गांधी चिकित्सालय में हिप और नी रिप्लेसमेंट की नई सुविधा शुरू हो गई है. इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इलाज का आर्थिक बोझ भी कम होगा.
पहले ही दिन 12 से अधिक मरीजों के सफल ऑपरेशन
इस नई पहल की शुरुआत शुक्रवार को एक विशेष शिविर के साथ हुई. इस शिविर में 12 से अधिक मरीजों के हिप और नी रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए. इस मौके पर विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ भी मौजूद रहे. उन्होंने इस सुविधा को मरीजों के लिए वरदान बताया और कहा कि यह पहल भीलवाड़ा के लोगों के लिए गर्व की बात है.
आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज
डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत की है. अगले दो दिनों में 20 से अधिक मरीजों का मुफ्त हिप और नी रिप्लेसमेंट किया जाएगा. आयुष्मान योजना के तहत यह इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की.
जागरूकता के लिए खास पहल
इस सुविधा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अस्पताल ने एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किया है. इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठाएं और उन्हें इलाज के लिए कहीं और न जाना पड़े. यह कदम भीलवाड़ा के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में CGD की नई नीति, छोटे शहरों में PNG-CNG नेटवर्क का विस्तार... मिलेगा युवाओं को रोजगार