विज्ञापन
This Article is From May 25, 2025

सेना के विमान में लटका कर... ऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांगने वालों को सीपी जोशी का जवाब

सीपी जोशी ने कहा कि पाकिस्तान ने छुपकर वार किया, जबकि हमने घर में घुसकर मारने का काम किया है. कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. इनको एयरफोर्स के विमान में लटका कर वहां ले जाए. वे स्वयं वहां जाकर फोटो खींचकर ले आएं.

सेना के विमान में लटका कर... ऑपरेशन सिंदूर का सबूत मांगने वालों को सीपी जोशी का जवाब
सीपी जोशी (फाइल फोटो)

Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी शनिवार को एक बैठक में शामिल होने के लिए उदयपुर के जिला परिषद पहुंचे. इस दौरान सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. अब कुछ लोग सबूत मांग रहे हैं. ऐसे लोगों को एयरफोर्स के विमान पर लटकाकर वहां भेज ​देना चाहिए.

ऑपरेशन सिंदूर पर पूरी दुनिया भारत के साथ

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. जो आतंकवाद के साथ रहेगा, वह पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अलग-अलग देशों में गए हैं. वहां वे ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद को लेकर अपनी बात रखेंगे.

सांसद जोशी ने कहा कि पाकिस्तान ने छुपकर वार किया, जबकि हमने घर में घुसकर मारने का काम किया और कई बड़े आतंकियों को मार गिराया गया. जोशी ने कहा कि हमारी सेना का पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को घुटनों के बल लाने का काम किया गया.

'कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं'

भारत की आने वाले समय में भी आतंकवाद को लेकर स्पष्ट नीति है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. जब देश ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक की, तब भी राहुल गांधी ने कई सवाल खड़े किए थे. अब तो पूरी दुनिया ने ऑपरेशन से सिंदूर के तहत भारत के द्वारा की गई कार्रवाई के वीडियो देखे हैं. फिर भी कुछ लोगों को अगर सबूत चाहिए तो इनको एयरफोर्स के विमान में लटका कर वहां ले जाए. वे स्वयं वहां जाकर फोटो खींचकर ले आएं.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: जयपुर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सशस्त्र बलों के शौर्य को समर्पित

'सरकार हम हैं... हड्डी पसली तोड़ देंगे' BAP नेताओं ने अधिकारियों से की बदतमीजी; चुपचाप खड़े देखते रहे पुलिस अफसर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close