
Dholpur News: धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोली का अड्डा गांव में विवादित जमीन पर निर्माण करने पर समाज विशेष एवं एक पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष एवं पथराव में एक महिला समेत चार जने घायल हुए हैं. घटना 26 मार्च की बताई जा रही है. पथराव के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है.
बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि बसेड़ी कस्बे में कोली का अड्डा गांव में एक विवादित भूखंड है. जिस भूखंड पर समाज विशेष के लोग कब्रिस्तान का उपयोग कर रहे थे. गत लंबे समय से भूखंड पर मुर्दों को दफन किया जा रहा था. लेकिन रिकार्ड में विवादित भूखंड कब्रिस्तान के नाम नहीं है.
मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट
उन्होंने बताया अमुक भूखंड पर बबलू कोली नाम के व्यक्ति ने नगर पालिका से निर्माण की परमिशन ली थी. जिसके आधार पर बबलू कोली विवादित भूखंड पर निर्माण करने पहुंच गया था. जिसका विरोध करने के लिए समाज विशेष के महिला और पुरुष पहुंच गए. मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थर बाजी हुई. पथराव में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
थाना प्रभारी मीणा ने बताया मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया गया. शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सात लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है. दोनों पक्ष के लोगों को झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद भी किया है. विवादित भूखंड पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है. उन्होंने बताया दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसकी जांच सीओ द्वारा की जा रही है. घायलों का पुलिस ने मेडिकल कराया है. पुलिस द्वारा मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: MLA चंद्रभान आक्या पर महिला के कथित वीडियो वायरल करने के मामले दर्ज मुक़दमें में अब पुलिस ने क्या कहा ?