विज्ञापन

15 अगस्त से पहले कल भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचेंगे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Jaisalmer Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार देर शाम जैसलमेर पहुंचे. 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले सीएम शर्मा जैसलमेर में स्थित भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर भी जाएंगे.

15 अगस्त से पहले कल भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचेंगे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान
जैसलमेर पहुंचने पर सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत करते स्थानीय लोग.

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Jaisalmer Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर विशेष विमान से जैसलमेर पहुंचे. मुख्यमंत्री शर्मा के साथ उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा भी जैसलमेर आए हैं. मुख्यमंत्री शर्मा का जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचने पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, महंत बाल भारती, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोंलकी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, संम्भागीय आयुक्त बी.एल.मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार, जिला कलक्टर प्रताप सिंह ,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी समेत ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.

सीएम का काफिला जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सम रोड पर सर्किट हाऊस पहुंचा. जहां पर जिला कलक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मुख्यमंत्री शर्मा की अगवानी की. मुख्यमंत्री शर्मा ने सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों,भाजपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की. इस दौरान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का स्थानीय प्रबुद्ध जनों ने भी मुलाक़ात की. सीएम शर्मा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

सोनार दुर्ग पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

सीएम शर्मा दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8:30 बजे विश्व विख्यात सोनार दुर्ग की अखे प्रोल से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे.तत्पश्चात सीएम हेलीकॉप्टर से तनोट पहुंचेंगे, जहां वे तनोट माता मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना करेंगे और विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

तनोट माता मंदिर भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित मातारानी का मंदिर है. कहा जाता है कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय दुश्मन के तोप-गोलों से सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन इस मंदिर पर कोई आंच नहीं आई थी. जैसलमेर पहुंचने पर हर बड़े नेता इस मंदिर में पहुंचते हैं. 

भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर भी पहुंचेंगे सीएम

तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा का भारत-पाक बॉर्डर जाने का कार्यक्रम है. जहां सीएम सीमा प्रहरिया से मुलाकात व संवाद करेंगे. 15 अगस्त से ठीक पहले सीएम शर्मा का भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आना भारतीय जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क को यह संदेश भी देना है कि हम मुस्तैद है. 

विभाजन विभीषिका संगोष्ठी में भाग लेने के बाद सीएम की जयपुर वापसी

सीएम का तनोट से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगे, यहां वह उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे.जिसके बाद दोपहर 3.00 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वह विभाजन विभीषीका संगोष्ठी में भाग लेंगे.जिसके बाद शाम को सीएम के जयपुर प्रस्थान का कार्यक्रम है.

यह भी पढ़ें - स्वदेशी एंटी-टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण, जवानों के कंधे से ढाई किमी दूरी तक दुश्मन के ठिकानों को करेगा तबाह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
15 अगस्त से पहले कल भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पहुंचेंगे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, जानिए क्या है प्लान
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close