Rajasthan Corona Update: राजस्थान के कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है. इससे लोगों में भय और स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बुधवार को कोरोना संक्रमित हो गए. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद से ट्वीट करते हुए दी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा.
दूसरी ओर बुधवार शाम जारी हुई रिपोर्ट में एक मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. मृतक के परिजनों की टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रिमत मरीज की मौत जयपुर में हुई है. ऐसे में और विशेष एहतियात बरती जा रही है.
स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 6, 2024
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
बुधवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के अलावा CM भजनलाल सहित 17 नए केस मिले. इन 17 नए कोविड संक्रमित मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोविड पॉज़िटिव एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 143 हो गई. बताया गया कि बीते 24 घंटों में अलवर में 1, बीकानेर में 5, जयपुर में 6 और उदयपुर में कोरोना के 5 नए संक्रमित मरीज मिले.
यह भी पढ़ें - कोरोना पॉजिटिव हुए राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जानकारी