विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान सरकार में हुआ विभाग बंटवारा, मदन दिलावार को मिले यह तीन मंत्रालय

शुक्रवार शाम सभी मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की अधिकारिक घोषणा कर दी गई. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को तीन विभाग सौंपे गए हैं.

Read Time: 2 min
राजस्थान सरकार में हुआ विभाग बंटवारा, मदन दिलावार को मिले यह तीन मंत्रालय
मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री

राजस्थान विभाग बंटवारा:  राजस्थान में मंत्रियों के शपथ के 6 दिन बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री के मंत्रियों के विभागों के अनुमोदन प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने अनुमति दी है. शुक्रवार शाम सभी मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की अधिकारिक घोषणा कर दी गई.

कैबिनेट मंत्री मदन दिलावार को विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजुकेशन), पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पास गृह सहित 8 विभाग है. जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास वित्त सहित 6 विभाग होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र को विभागों के बंटवारे संबंधी प्रस्ताव दिया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा राज्य मंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में शामिल मंत्रियों को भी विभाग दिए गए हैं. श्रीकरणपुर के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को विभाग कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग सहित अल्पसंख्यक मामलों और वक्फ विभाग की कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में विभागों का बंटवारा, CM भजनलाल के पास गृह सहित 8 विभाग, दीया कुमारी के पास वित्त सहित 6 मंत्रालय, देखें लिस्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close