
राजस्थान विभाग बंटवारा: राजस्थान में मंत्रियों के शपथ के 6 दिन बाद सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री के मंत्रियों के विभागों के अनुमोदन प्रस्ताव को राज्यपाल कलराज मिश्र ने अनुमति दी है. शुक्रवार शाम सभी मंत्रियों को विभागों के बंटवारे की अधिकारिक घोषणा कर दी गई.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के पास गृह सहित 8 विभाग है. जबकि डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास वित्त सहित 6 विभाग होंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र को विभागों के बंटवारे संबंधी प्रस्ताव दिया गया था.

इसके अलावा राज्य मंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) में शामिल मंत्रियों को भी विभाग दिए गए हैं. श्रीकरणपुर के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को विभाग कृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग सहित अल्पसंख्यक मामलों और वक्फ विभाग की कमान सौंपी गई है.