विज्ञापन

राजस्थान के इस जिले में जमी कुल्फी, पारा पहुंचा 3.9 डिग्री सेल्सियस; IMD का अलर्ट

राजस्थान के श्रीगंगानगर में कड़ाके की सर्दी से जनजीवन ठिठुर गया है। रात का तापमान 3.9 डिग्री तक पहुंचने पर मौसम विभाग ने पीला अलर्ट जारी किया है. घना कोहरा, धीमी रफ्तार और स्कूलों में छुट्टियों से हालात और चुनौतीपूर्ण बन गए हैं.

राजस्थान के इस जिले में जमी कुल्फी, पारा पहुंचा 3.9 डिग्री सेल्सियस; IMD का अलर्ट
राजस्थान में ठंड का कहर

Rajasthan News: राजस्थान का सीमावर्ती शहर श्रीगंगानगर इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. यहां की हवाएं इतनी ठंडी हो गई हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी मानो बर्फ में जम गई हो. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले एक दिन में तापमान तेजी से गिरा है और रात का पारा 3.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जयपुर मौसम केंद्र ने जिले को सतर्क करते हुए पीला अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों में शीतलहर और तेज हो सकती है जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी.

कोहरे की चादर ने रोकी रफ्तार

सुबह-सुबह घना कोहरा छा जाता है जो देखने की क्षमता को महज 5 मीटर तक सीमित कर देता है. इस वजह से राष्ट्रीय राजमार्गों पर गाड़ियां रेंगती नजर आती हैं. लोग देर से घर से निकलते हैं. सब्जी बाजारों में ताजी फसल पहुंचने में देरी हो रही है और दूध की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. स्थानीय दुकानदारों का कारोबार ठप्प सा हो गया है क्योंकि ग्राहक ठंड से बचने के लिए घरों में दुबके रहते हैं.

बच्चों की पढ़ाई पर ठंड की मार

स्कूल प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों को छुट्टियां दे दी हैं ताकि वे इस ठंड से बच सकें. लेकिन नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी और कोचिंग क्लास जाने वाले छात्रों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सुबह 9 बजे से पहले कोचिंग पहुंचना अब चुनौती बन गया है. कोहरे भरी सड़कों पर साइकिल या बस से जाना खतरे से खाली नहीं. माता-पिता चिंतित हैं कि कहीं बच्चे बीमार न पड़ जाएं.

आगे राहत की कोई उम्मीद नहीं

मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि सर्दी का यह दौर जल्द थमने वाला नहीं. रातों में तापमान और नीचे गिर सकता है जबकि सुबहें कोहरे से ढकी रहेंगी. शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. लोग गर्म कपड़े पहनकर अलाव के इर्द-गिर्द जमा हो जाते हैं. ठंड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ गर्म पानी पीने और व्यायाम करने की सलाह दे रहे हैं. शहरवासी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही सूरज की गर्मी लौटे लेकिन फिलहाल तो जिंदगी कुल्फी की तरह जमी हुई है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर वनकर्मी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बजरी माफियां को दबोचा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close