
Rajasthan Diwas 2025: 30 मार्च को राजस्थान दिवस के खास मौके पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजस्थान पर्यटन विभाग और इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, राजस्थान चैप्टर के संयुक्त प्रयास से द ग्रैंड हेरिटेज चेज़ का आयोजन किया जाएगा. यह रोमांचक कार रैली और ट्रेजर हंट राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप से प्रदर्शित करेगी. डिप्टी सीएम दिया कुमारी व पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग के सचिव और आयुक्त रवि जैन सुबह 9 बजे अमर जवान ज्योति से इस कार रैली को फ्लैग ऑफ करेंगे.
30 सजी कारें लेंगी हिस्सा
इस अनूठे आयोजन में विशेष रूप से सजाई गई 30 कारें हिस्सा लेंगी, जो राजस्थान की कला, किले और परंपराओं को जीवन्त करेंगी. प्रतिभागी जयपुर के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों से गुजरते हुए विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहेलियों को हल करेंगे और चुनौतियों का सामना करेंगे.
प्रतिभागी हवा महल, आमेर किला, जंतर-मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थलों से जुड़े रोचक संकेतों और चुनौतियों को हल करेंगे. इस आयोजन का समापन होटल फेयरमोंट, जयपुर में एक भव्य समारोह के साथ होगा, जहां विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. आईसीसी राजस्थान चैप्टर की अध्यक्ष जयश्री पेरिवाल ने कहा कि राजस्थान पर्यटन के साथ इस अनूठे आयोजन में सहयोग करना हमारी धरोहर-आधारित आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य की पूर्ति करता है.
सीएम ने लोगों से की खास अपील
यह पहल पर्यटन को एक नई दिशा देने के साथ-साथ प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सहायक होगी. वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस महोत्सव में सभी नागरिकों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. सीएम ने नागरिकों से अपने घरों में दीप जलाने, द्वार पर बंदनवार सजाने और विकसित राजस्थान बनाने के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया है.
यह भी पढे़ं- भारत का पहला सिकल सेल हब मरीजों को समर्पित, उदयपुर में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने किया शुभारंभ