
ADR Report on Rajasthan Election 2023: प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं. गुरुवार शाम प्रचार का शोर थम गया. प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं जिसके लिए 1875 उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मां रहे हैं. चुनावी मामलों पर शोध करने वाली वेबसाइट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने सभी उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट के आधार पर उम्मीदवारों की संपत्ति के बारे में एक रिपोर्ट जारी की है.
ADR की रिपोर्ट क्र मुताबिक इस चुनाव में हिस्सा ले रहे कुल 1875 में से 651 (35 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार हैं जबकि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में 2188 में से 597 (27 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति थे.
भाजपा के 176, कांग्रेस के 167 उम्मीदवार करोड़पति
वहीं अगर राजनैतिक दलों के हिसाब से बात की जाए तो सबसे अधिक BJP के 200 में से 176 (88 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं, वहीं INC के 199 में से 167 (84 प्रतिशत), BSP के 185 में से 36 (20 प्रतिशत), AAP के 86 में से 29 (34 प्रतिशत), Rashtriya Loktantrik Party के 78 में से 36 (46 प्रतिशत), CPI(M) के 18 में से 5 (28 प्रतिशत) और 17 में से 1 (6 प्रतिशत) और Bhartiya Tribal Party के उम्मीदवार करोड़पति हैं. यानी इनकी संपत्ति 1 करोड़ रूपए से अधिक हैं.
औसतन सबसे ज्यादा संपत्ति भाजपा उम्मीदवारों के पास
वहीं सियासी दलों के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति की बात की जाए तो सबसे अधिक BJP के 200 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹ 8.24 करोड़ है.
वहीं INC के 199 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 10.38 करोड़, BSP के 185 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 1.70 करोड़, AAP के 86 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति₹ 1.35 करोड़, Rashtriya Loktantrik Party के 78 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹ 2.12 करोड़, CPI(M) के 18 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹ 59.65 लाख और Bhartiya Tribal Party के 17 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹ 18.96 लाख हैं.
चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया सबसे अमीर
अगर तीन सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया 166 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, उसके बाद सीकर ज़िले की नीमकाथाना से भाजपा के उम्मीदवार प्रेम सिंह बाजोर 123 करोड़ की संपत्ति के साथ दुसरे और निम्बाहेड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार आंजना उदयलाल 122 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें- 'कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए', OPS पर अमित शाह के बयान पर CM गहलोत का पलटवार