
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की जुबानी जंग जारी है. इसी बीच उदयपुर शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के उदयपुर एंट्री पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा.

चुनाव प्रभारी को लिखे पत्र में गौरव वल्लभ ने कहा, गुलाबचंद कटारिया बीजेपी प्रत्याशी ताराचंद जैन के समर्थन में संवैधानिक पद पर होते हुए भी मीटिंग कर रहे हैं. गौरव वल्लभ ने तर्क दिया कि सवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर राजनीति नहीं कर सकते, यह आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है.
गौरतलब है राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया वर्तमान में असम के राज्यपाल हैं. उदयपुर निवासी कटारिया राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भी हैं. बता दें, राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होने हैं और 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें-राज्यपाल के फोन से हरकत में आए DGP! 4 साल की बच्ची का रेप करने वाले SI को किया बर्खास्त
यह भी पढ़ें- राज्यपाल के फोन से हरकत में आए DGP! 4 साल की बच्ची का रेप करने वाले SI को किया बर्खास्त