विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

Rajasthan Election 2023: शहर वालों से ज्यादा ग्रामीणों ने मतदान में दिखाई रुचि, जानिए चित्तौड़गढ़ की पांचों सीटों का हाल

जिले की पांच विधानसभा में पुरुष मतदाता का 81.46 और महिला मतदाता 79.34 फीसदी ने वोट डाले है. वहीं जिले की पांच विधानसभा में 45 हज़ार 965 नव मतदाताओं ने पहली बार वोट डाले हैं.

Rajasthan Election 2023: शहर वालों से ज्यादा ग्रामीणों ने मतदान में दिखाई रुचि, जानिए चित्तौड़गढ़ की पांचों सीटों का हाल
मतदान के लिए बूथ के बाहर लगी लंबी कतार.
चित्तौड़गढ़:

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में प्रदेश की सरकार चुनने में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने ज्यादा रुचि दिखाई हैं. चित्तौड़गढ़ जिले की पांच विधानसभा में 13 लाख 70 हज़ार 310 मतदाताओं में से 11 लाख एक हज़ार 853 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 81.40 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार जिले की पांचों विधानसभा में 80.15 फीसदी ही मतदान हुआ है. आइए जानते हैं चित्तौड़गढ़ जिले की पांचों सीटों का हाल.

कपासन विधानसभा

जिले की पांच विधानसभा में पुरुष मतदाता का 81.46 और महिला मतदाता 79.34 फीसदी ने वोट डाले है. वहीं जिले की पांच विधानसभा में 45 हज़ार 965 नव मतदाताओं ने पहली बार वोट डाले हैं. जिले में सबसे कम 7,358 नव मतदाता कपासन क्षेत्र में हैं.

वहीं जिले की पांचों विधानसभा में 80 साल से अधिक उम्र के 28,515 महिला-पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है. जिले की पांच विधानसभा में 17 थर्ड जेंडर में से 10 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने वोट डाले हैं. जिले की कपासन विधानसभा में 2 लाख 69 हज़ार 655 मतदाताओं में से एक लाख 99 हज़ार 999 मतदाताओं ने वोट डाले, जिनमें 18-19 साल के 7 हज़ार 358 नव मतदाता ने पहली बार वोट डाले हैं. यहाँ मतदान का प्रतिशत 74.17 फीसदी रहा है.

चित्तौड़गढ़ जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र में चित्तौड़गढ़, कपासन, बड़ी सादड़ी, बेगू और निंबाहेड़ा शामिल है. इसमें चित्तौड़गढ़ शहर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला है.

बेगूं विधानसभा

बेगूं विधानसभा में 83.51 फीसदी मतदान हुआ जो जिले की अन्य विधानसभा में से सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत रहा है. बेगूं विधानसभा में 2 लाख 79 हज़ार 483 मतदाताओं में से 2 लाख 33 हज़ार 383 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

वहीं 18-19 साल के 9 हज़ार 409 नव मतदाताओं ने पहली बार वोट डाले हैं. इस विधानसभा में एक लाख 20 हज़ार 627 पुरूष और एक लाख 12 हज़ार 753 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है. बेगूं विधानसभा में 80 साल से अधिक उम्र के 5 हज़ार 801 मतदाताओं ने वोट डाले हैं.

चित्तौड़गढ़ विधानसभा

इसी तरह चित्तौड़गढ़ विधानसभा के शहरी इलाके में 2018 के मुकाबले में इस बार कम वोटिंग हुई हैं. इस बार 2 लाख 70 हज़ार 105 मतदाताओं में से 2 लाख 15 हज़ार 153 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. शहर के 94 हज़ार 782 मतदाताओं में से 65 हज़ार 854 मतदाताओं ने वोट डाले हैं. वही ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 75 हज़ार 323 मतदाताओं में से एक लाख 49 हज़ार 299 मतदातओं ने वोट डाले हैं. चित्तौड़गढ़ विधानसभा का 79.66 फीसदी रहा है.

निम्बाहेड़ा विधानसभा

वही निम्बाहेड़ा विधानसभा में 2 लाख 76 हज़ार 108 वोटर्स में से 2 लाख 36 हज़ार 288 मतदाताओं ने वोटिंग की है. इस विधानसभा में 10 हज़ार 443 नव मतदाताओं ने पहली बार वोटिंग की हैं. शहर के 61 हज़ार 958 वोटर्स में से 47 हज़ार 610 मतदाताओं ने वोटिंग की, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र 2 लाख 14 हज़ार 150 में से एक लाख 88 हज़ार 678 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है.

बड़ीसादड़ी विधानसभा

जिले की बड़ीसादड़ी विधानसभा में 11 हज़ार 549 शहर के सबसे कम वोटर्स हैं. शहरी वोटर्स में 8 हज़ार 798 मतदाताओं ने वोटिंग की है. यहां सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के वोटर्स हैं. 2 लाख 63,410 ग्रामीण मतदाताओं में से 2 लाख 8 हज़ार 232 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. बड़ीसादड़ी में 78.93 फीसदी मतदान हुआ है. जिले के 11 लाख 18 सौ 53 मतदाताओं में से वोटर आईडी से 4 लाख 5 हज़ार 139 और 6 लाख 96 हज़ार 714 ने अन्य पहचान पत्र दिखा कर वोटिंग की हैं.

इसे भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: कुशलगढ़ विधानसभा सीट पर हुआ रिकॉर्ड तोड़ 88.13% मतदान, पूरे प्रदेश में आया No.1

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close