
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 16वीं विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. राजस्थान में इस बार 199 विधानसभा की सीटों पर चुनाव हुआ. जहां इन सभी विधानसभा सीटों मे से पूरे देश की निगाहें कुछ चुनिंदा हॉट सीटों पर भी टिकी है, जिसमें से एक सीट है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरदारपुरा विधानसभा सीट. मुख्यमंत्री गहलोत जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा की सीट पर पांच बार चुनाव लड़ चुके हैं और पांचों बार उन्हें जीत मिली है. अब देखना है कि सरदारपुरा के लोग अशोक गहलोत को छठी बार विधायक बनाते हैं या नहीं.
सरदारपुरा के अलावा जोधपुर की सभी सीटों पर वोटिंग बढ़ा
2023 के विधानसभा चुनाव में अशोक गहलोत छठी बार कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस बार जोधपुर जिले के दसों विधानसभा सीटों पर मत प्रतिशत बढ़ा है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस 1.82 प्रतिशत मतदान घटा है.
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 191 मतदाताओं में से इस बार 1 लाख 68 हजार 915 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें में भी 88 हजार 356 पुरुष तो 80 हजार 550 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 9 थर्ड जेंडर ने भी पहली बार मत किया.
लूणी की बूथ संख्या 193 पर 95.56 प्रतिशत वोटिंग
वहीं चुनाव संपूर्ण होने के बाद जोधपुर जिले की दसों विधानसभा सीटों पर बूथ वार मत प्रतिशत को देखें तो जहां सर्वाधिक पोलिंग वाला बूथ लूणी विधानसभा क्षेत्र बूथ संख्या 193 में 95.56 प्रतिशत रहा तो सबसे कम पोलिंग वाला बूथ इस बार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 125ए रहा जिसमे मात्र 30.44 प्रतिशत ही मतदान हुआ.
सरदारपुरा में पिछले तीन चुनाव के आंकड़े
सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में अगर पिछले तीन चुनावो का ट्रेंड देखे तो तो जहां 2008 के विधानसभा चुनाव में सरदारशहर विधानसभा 55.46 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ था तो 2013 के विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ वहीं इस बार 2023 के चुनाव में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ.
सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर उत्साह कम दिखाई जिसका परिणाम रहा कि इस बार सरदारपुर विधानसभा में गत चुनाव की तुलना में 1.87 प्रतिशत के करीब मतदान कम हुआ अगर प्रतिशत के आधार पर देखे तो जहां महिला मतदाता का प्रतिशत 69.90 प्रतिशत था तो वही पुरुष मतदाता में 67.37 प्रतिशत रहा जिसमे ट्रांसजेंडर मतदाता अलग है.