Rajasthan Election Results: भारतीय जनता पार्टी के सतीश पूनिया आमेर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने हराया है. राजस्थान में राज बदलने की परंपरा कायम रहती नजर आ रही है. आज हो रही वोटों की गिनती में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. सुबह 8 बजे से 33 जिलों के 36 काउंटिंग सेंटरों पर 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. जिसमें भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखी.
अब ईवीएम से वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती दो घंटों की गिनती में सभी 199 सीटों का रुझान सामने आ गया है. इसमें भाजपा 109 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 74 सीटों पर आगे चल रही है. मालूम हो कि राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी.
#ResultsWithNDTV | राजस्थान समेत 4 राज्यों के नतीजे आज, राजस्थान में BJP के आकड़े बहुमत के पार #ElectionsWithNDTV #AssemblyElections2023 https://t.co/kbmECGQOHd
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 3, 2023
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में सीधी टक्कर है. राज्य में हर चुनाव में सरकार बदलने का ‘रिवाज' है. कांग्रेस को उम्मीद है कि अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं के भरोसे इस बार यह रिवाज बदलेगा
यह भी पढ़ें - राजस्थान के रिजल्ट का पल-पल का अपडेट, कौन कहां से जीता हारा